Guru Tegh Bahadur Martyrdom Day: गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि आज, सोशल मीडिया पर राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Teg Bahadur: आज सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर जी की पुण्यतिथि है. इस मौके पर सभी राजनीतिक दलों और नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सोशल मीडिया पर एक के बाद एक श्रद्धांजलि वाले मेसेज आते रहे.
Guru Tegh Bahadur Martyrdom Day: आज सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर जी की पुण्यतिथि है. इस मौके पर सभी राजनीतिक दलों और नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सोशल मीडिया पर एक के बाद एक श्रद्धांजलि वाले मेसेज आते रहे. यहां जानते हैं कि किस नेता ने इस मौके पर क्या कहा.
“हार और जीत यह आपकी सोच पर ही निर्भर है, मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है.” मानवीय मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सिखों के 9वें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी को उनके शहीदी दिवस पर सादर नमन.”: मनोहर लाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री
सिखों के नौवें गुरु, हिंद दी चादर गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि! : शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री
पुहप मधि जिउ बासु बसतु है, मुकर महि जैसे छाई । तैसे ही हरि बसे निरंतरि, घट ही खोजहु भाई ।। धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन. : रणवेंद्र प्रताप सिंह, बीजेपी नेता
तेग बहादर, हिन्द दी चादर: धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देनेवाले सिख धर्म के नौवें गुरु ”श्री तेग बहादुर जी” के शहीदी दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि. उनके क्रांतिकारी विचार, अदम्य साहस और त्याग देश तथा देशवासियों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे: प्रोफेसर जगदीश मुखी, आसाम के गवर्नर
धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी की बलिदान दिवस पर शत्-शत् नमन: संबित पात्रा, बेजीपी प्रवक्ता
धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेज बहादुर जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन. : संजय सेठ, नेता, सपा
ये भी पढ़ें
Cabinet Meeting: तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने वाले प्रस्ताव को मंजूरी, केंद्रीय कैबिनेट का फैसला
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज से दो दिवसीय कानपुर दौरा, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत