Miram Taron को वापस सौंपने पर राहुल ने किया पीएम से सवाल, पूछा- चीन की कब्जा की गई भारत की जमीन कब मिलेगी वापस!
Miram Taron: कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बृहस्पतिवार को बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अरुणाचल प्रदेश के लापता किशोर को भारतीय थल सेना को सौंप दिया है.
Rahul Gandhi on Miram Taron: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश के किशोर मिराम तारोन को चीन द्वारा वापस सौंपना राहत की बात है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि वह भूमि वापस कब मिलेगी जिस पर ‘‘चीन ने कब्जा किया है.’’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मिराम तारोन चीन ने वापस लौटा दिया है ये जानकर तसल्ली हुई. भारत भूमि पर चीन ने कब्ज़ा किया है वो कब वापस मिलेगी, प्रधानमंत्री जी?’’
मीराम तारौन को चीन ने वापस लौटा दिया है ये जानकर तसल्ली हुई।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 28, 2022
जिस भारत भूमि पर चीन ने कब्ज़ा किया है वो कब वापस मिलेगी, प्रधानमंत्री जी? https://t.co/33RmBPyoSB
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बृहस्पतिवार को बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अरुणाचल प्रदेश के लापता किशोर को भारतीय थल सेना को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि किशोर को बृहस्पतिवार को अरुणाचल प्रदेश में वाचा-दमई इंटरेक्शन प्वाइंट पर सौंपा गया.
19 वर्षीय मिराम तारोन 18 जनवरी को लापता हो गया था
अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले से 19 वर्षीय मिराम तारोन 18 जनवरी को लापता हो गया था. हाल ही में BJP सांसद तापिर गाओ ने दावा किया था कि चीन के सैनिकों ने तारोन का अपहरण कर लिया है. यह खबर आने के समय भी राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा था और कहा कि सरकार को अपना फर्ज निभाते हुए इस किशोर को वापस लाना चाहिए.