सिक्किम में भारतीय सेना के साथ टकराव पर बोले राहुल गांधी- हमारे क्षेत्र में चीन करते जा रहा है कब्जा
नाकू ला वही स्थान है जहां पिछले साल 9 मई को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद पूर्वी लद्दाख के पेंगोंग लेक इलाके में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी और तब से अब तक करीब नौ महीने से वहां सैन्य गतिरोध जारी है.
![सिक्किम में भारतीय सेना के साथ टकराव पर बोले राहुल गांधी- हमारे क्षेत्र में चीन करते जा रहा है कब्जा On India China clash in Sikkim Rahul Gandhi says China is expanding its occupation into Indian territory सिक्किम में भारतीय सेना के साथ टकराव पर बोले राहुल गांधी- हमारे क्षेत्र में चीन करते जा रहा है कब्जा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/07014203/rahul-gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिक्किम के नाकू ला में 20 जनवरी को वास्तविक नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को भारतीय सेना की तरफ से रोका गया. इस घटना में दोनों के बीच मामूली झड़प भी हुई. हालांकि, यह खबर सामने आने के बाद चीन ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि सीमा पर शांति बरकार रखने को लेकर उनकी सेना प्रतिबद्ध है.
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूरे मामले को लेकर निशाना साधा है. राहुल ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा- भारतीय क्षेत्र में चीन कब्जा करते जा रहा है. पिछले कई महीनों से मिस्टर 56 इंच ने एक बार भी चीन शब्द नहीं कहा है. हो सकता है कि वह चीन शब्द के साथ वह शुरुआत कर सकते हैं.
China is expanding its occupation into Indian territory. Mr 56” hasn’t said the word ‘China’ for months. Maybe he can start by saying the word ‘China’.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 25, 2021
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय सेना ने संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘ यह स्पष्ट किया जाता है कि उत्तरी सिक्किम के नाकू ला में 20 जनवरी को ‘मामूली तनातनी’ हुई थी जिसे निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय कमांडरों ने सुलझा लिया. मीडिया से अनुरोध है कि इसे तूल देने या बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से बचे जो तथ्यात्मक रूप से गलत है.’’ घटना की जानकारी रखने वालों ने बताया कि चीन के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार कर भारतीय इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें रोक दिया. उनका कहना है कि दोनों देशों के सैनिकों के बीच झगड़ा भी हुआ था.
उल्लेखनीय है कि नाकू ला वही स्थान है जहां पिछले साल 9 मई को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद पूर्वी लद्दाख के पेंगोंग लेक इलाके में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी और तब से अब तक करीब नौ महीने से वहां सैन्य गतिरोध जारी है. इस बीच, पूर्वी लद्दाख के सभी तनाव वाले इलाकों से सैनिकों की वापसी के उद्देश्य से रविवार को भारत और चीन की सेनाओं के बीच एक और दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता हुई.
लद्दाख में शुरू हुए गतिरोध के बाद भारतीय सेना ने 3,500 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी ताकत मजबूत की है. भारत का साफ तौर पर कहना है कि यह चीन की जिम्मेदारी है कि सैनिकों को पीछे ले जाने की प्रक्रिया शुरू करे और पूर्वी लद्दाख के गतिरोध वाले इलाके में तनाव कम करे. पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के करीब एक लाख सैनिक तैनात हैं. क्षेत्र में दोनों पक्षों की लंबे समय तक डटे रहने की तैयारी है. इस बीच, कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर भी सौहार्दपूण समाधान के लिए वार्ता चल रही है.
ये भी पढ़ें: सिक्किम में भारतीय सेना से टकराव के बाद पीछे हटने को मजबूर हुआ चीन, कहा- हमारी सेना सीमा पर शांति को लेकर प्रतिबद्ध
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)