नई दिल्ली: जेपी नड्डा 20 जनवरी को बीजेपी के 11 वे राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे. बता दें कि कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना जाना लगभग तय है. फिलहाल बीजेपी के संगठन के चुनाव चल रहे हैं. बीजेपी के संविधान के मुताबिक 50 फीसदी से ज्यादा राज्य इकाइयों के चुनाव हो जाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकता है. माना जा रहा है कि 19 जनवरी तक बीजेपी के 55 फीसदी से ज्यादा राज्य इकाइयों के चुनाव पूरे हो जाएंगे और उसके बाद ही 20 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.
जेपी नड्डा को बीजेपी का अध्यक्ष चुने जाने के लिए संगठन चुनाव की पूरी प्रक्रिया का पालन होगा. बीजेपी के संविधान के मुताबिक कम से कम 51 फीसदी राज्यों के चुनाव हो जाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकता है और इसी प्रक्रिया के तहत जेपी नड्डा को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा. सूत्रों के मुताबिक सुबह 10:00 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. 2:00 बजे तक नाम वापसी का समय दिया जाएगा और उसके बाद शाम 4:00 बजे तक बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी.
माना जा रहा है कि जेपी नड्डा के अतिरिक्त किसी अन्य नेता की राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नामांकन करने की संभावना लगभग नगण्य है और इसलिए जेपी नड्डा का बीजेपी के ग्यारहवें अध्यक्ष के रूप में चुना जाना तय है.
आपको बता दें जेपी नड्डा छात्र राजनीति के समय एबीवीपी से जुड़े और संगठनों के विभिन्न पदों पर रहते हुए पहली बार 1993 में हिमाचल प्रदेश से विधायक चुने गये थे. उसके बाद वे राज्य और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं. वे 1994 से 1998 तक विधानसभा में पार्टी के नेता भी रहे. इसके बाद वे दोबारा 1998 में विधायक चुने गये. इस बार उन्हें स्वास्थ्य और संसदीय मामलों का मंत्री बनाया गया.
2007 में उन्हें फिर से चुनाव जीतने का अवसर मिला और प्रेम कुमार धूमल की सरकार में उन्हें वन-पर्यावरण, विज्ञान व टेक्नालॉजी विभाग का मंत्री बनाया गया. 2012 में जेपी नड्डा को राज्यसभा का सांसद चुना गया. उन्हें मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान सौंपी गई.
राष्ट्रीय राजनीति में जेपी नड्डा साल 2010 में आए. जब तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया. इसके बाद वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए और बाद में अमित शाह ने उन्हें अपनी टीम में राष्ट्रीय महासचिव बनाया.
जेपी नड्डा की पहचान मृदुभाषी और संगठन के जानकार नेता के रूप में है. अब जब भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुने जाएंगे तो वह पार्टी के 11 वें राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.
ये भी पढ़ें-
CAA: नागरिकता कानून पर बोले माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला- भारत में जो हो रहा है, वो दुखद