मकर संक्रांति: लालू के यहां दही-चूड़ा का भोज, कल नीतीश देंगे दावत
पटना: वैसे तो लोग 1 जनवरी को साल की शुरुआत मानते हैं लेकिन हिंदी कैलेंडर के अनुसार 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति के दिन से नए साल की शुरुआत मानी जाती है. आज देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया और राजनिती गलियारा भी इस अछूता नहीं रहा.
इस खास मौके पर बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता लालू यादव के यहां भी मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर आने वाले लोगों के लिए खास इंतजाम किया गया था और सारे बंदोबस्त का जायजा खुद लालू प्रसाद यादव और उनके बड़े बेट और बिहार के स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने लिया. त्योहार के मौके पर दिए गए भोज में शरीक होने वाले लोगों के लिए कुर्सियां और टेबल लगाई गई थीं.
लालू के निमंत्रण में उनके आवास पर राजनितीक चेहरे भी पहुंचे थें. इस पर्व के मौके पर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता संजय सिंह भी मौजूद थे. एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा, ''आज से साल की शुरुआत होती है, आदरणीय नेता लालू जी ने हमलोगों को मकर संक्रांति के इस मौके पर निमंत्रण दिया और आज हमलोग यहां चूरा-दही खाने आए हैं.''
मकर संक्रांति के इस भोज में बिहार के पुर्व मंत्री श्याम रजक भी शरीक हुए. चूड़ा-दही के स्वाद का आनंद लेते हुए कहा कि, ''जिस तरह से चूड़ा-दही का मिलन है, उसी तरह महागठबंधन का मजबूत मिलन है.''
भोज में शामिल होने वाले लोगों के लिए 30 क्विंटल दही का बंदोबस्त किया गया और लगभग 20 हजार लोग इस भोज में शामिल होने का अनुमान है. कल यानि 15 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यहां मकर संक्रांति के अवसर पर दावत देंगे.