दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आप का ‘चौका’, केजरीवाल बोले- जनता अब MCD में चाहती है बदलाव
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा- अभी फिलहाल नगर निगम की 5 सीटों पर जो उपचुनाव हुए उस पर जो नतीजे आए 4 सीटें आम आदमी पार्टी को, 0 सीट बीजेपी को दी हैं. इसके लिए मैं दिल्ली की जनता को बहुत बधाई देना चाहता हूं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नगर निगम उप-चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी ने पांच में से चार सीट पर अपना कब्ज जमाया. बीजेपी को एक भी सीट हाथ नहीं लगी जबकि एक सीट कांग्रेस जीतने में कामयाब रही. जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी इसे अगले साल दिल्ली नगर निगम चुनाव का संकेत बता रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये नतीजे दिखाते हैं कि दिल्ली की जनता आप की सरकार के काम पर भरोसा जताया है.
केजरीवाल बोले- जनता ने भरोसा किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा- "अभी फिलहाल नगर निगम की 5 सीटों पर जो उपचुनाव हुए उस पर जो नतीजे आए उसमें 4 सीटें आम आदमी पार्टी को, 0 सीट बीजेपी को दी हैं. इसके लिए मैं दिल्ली की जनता को बहुत बधाई देना चाहता हूं. ये नतीजे दिखाते हैं कि एक बार फिर दिल्ली की जनता 'आप' की सरकार के काम पर भरोसा जताया है और हम अच्छा काम कर रहे हैं इस पर मुहर लगाई है. ये दिखाता है कि दिल्ली की जनता aap की सरकार से बहुत खुश है."
उन्होंने आगे कहा- "2015 में दिल्ली की 67 विधानसभा सीट, 2020 में 62 विधानसभा सीट और आज 5 में से 4 सीट देकर यह दिखा दिया. जनता ने कहा कि जैसे काम कर रहे हो काम करते रहो. बीजेपी को शून्य सीट आई है. दिल्ली की जनता 'आप' के 6 साल के काम से खुश है और bjp के 15 साल के काम से नाखुश है."
‘जनता चाहती है एमसीडी में बदलाव’
केजरीवाल वाल ने कहा- “जनता अब MCD में बदलाव चाहती है. जो इन्होंने हिंसा की राजनीति की, मनीष सिसोदिया के घर मे घुसकर तोड़फोड़ की. जल बोर्ड में तोड़ फोड़ की... जनता ये सब देख रही है... जब बटन दबाने का टाइम आता है तब जनता जवाब देती है. जनता को इस किस्म की राजनीति पसन्द नहीं है.”
गौरतलब है कि त्रिलोकपुरी से 4986 वोटों के अंतर से विजय कुमार ने जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश रहे. जबकि कल्याणपुरी वार्ड से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे. यहां से धीरेंद्र कुमार ने 7043 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी रही. रोहिणी से आप के प्रत्याशी राम चंद्र ने जीत दर्ज की. शालीमार बाग से आप के प्रत्याशी- सुनीता मिश्रा जीती. 2017 में भाजपा से रेणु जाजू शालीमार बाग से विजय होकर आईं थीं, वहीं इस बार उनकी बहू सुरभि जाजू उपचुनाव लड़ रही थीं. जबकि, ईस्ट चौहान बांगर से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी जुबैर अहमद ने जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Bypolls Results: दिल्ली में फिर उगा AAP का 'सूरज', 5 में से 4 सीटों पर किया कब्जा, BJP '0'