संयुक्त राष्ट्र: भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी के जल्द प्रत्यर्पण में एंटीगा ने भारत को पूरी मदद का भरोसा दिया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के हाशिए पर एंटीगा के विदेशमंत्री ईपी चेट ग्रीन से मुलाकात कर इस मामले में जल्द कार्रवाई करने को कहा. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि एंटीगा के विदेश मंत्री ने भरोसा दिया कि इस मामले में उनकी सरकार पूरी मदद करेगी.
उन्होंने बताया कि बुधवार को हुई बैठक भी एंटीगा विदेश मंत्री के आग्रह पर ही हुई. मुलाकात में भी उन्होंने कहा कि वो व्यक्तिगत रूप से मिलकर यह बताना चाहते थे उनके प्रधानमंत्री और सरकार इस मामले में भारत की मदद करेगी. हालांकि उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि मामले में कानूनी पहलू और अदालती कार्रवाई का भी ध्यान रखना होगा.गौरतलब है कि चौकसी के प्रत्यर्पण का मामला एंटीगा के अभियोजन विभाग के पास लंबित है.
ABP News Exclusive: जब इस सवाल पर रोने लगा ₹14000 करोड़ के घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी
एंटीगा के विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान सुषमा स्वराज ने आग्रह किया कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जाए तो बेहतर होगा. भारत में लोगों की अपेक्षा है कि करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर भागे मेहुल चौकसी जैसे भोगोड़ों का जल्द प्रत्यर्पण होना चाहिए. इस बारे में भारत पहले की जरूरी दस्तावेज औऱ प्रत्यर्पण का आग्रह कर चुका है.
महत्वपूर्ण है कि भारत ने 3 अगस्त 2018 को मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगा सरकार को आग्रह-पत्र भेजा था. हालांकि इस मामले में करीब डेढ़ महीने बाद भी न तो मेहुल चौकसी को एंटीगा सरकार ने गिरफ्तार किया है और न ही उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरु हुई है. सूत्रों के मुताबिक एंटीगा सरकार ने अपने देश में कानूनी प्रक्रिया का हवाला देते हुए भारत से कहा कि अदालती कार्रवाई पूरी होने पर सरकार इस बारे में पूरी मदद करेगी.