जम्मू कश्मीर के नगरोटा में सफलतापूर्वक ऑपरेशन में गुरुवार को चारों आतंकियों के खात्मे के बाद आर्मी चीफ एम.एम. नरवणे ने कहा कि इसका संदेश पाकिस्तान के लिए साफतौर पर था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से जो भी आतंकी नियंत्रण रेखा को पार कर भारत में घुसपैठ करेगा उसके साथ ही यही किया जाएगा और वे जिंदा वापस नहीं लौट पाएगा.
सेब से लदे ट्रक में छिपे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देने वाले जवानों की आर्मी चीफ ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा वहां पर जो सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं उनमें जबरदस्त तालमेल है.
आर्मी चीफ से जब नगरोटा ऑपरेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जनरल नरवणे ने कहा- "सुरक्षाबलों की तरफ से किया गया यह एक सफल ऑपरेशन था. यह सभी सुरक्षाबलों के बीच बेहतर समन्वय को जाहिर करता है. "चारों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध सदस्य थे.
आतंकियों को लेकर आने वाले संदिग्ध ट्रक के बारे में सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सेना को अलर्ट पर रखा गया था. इसके बाद जब टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रोकने की कोशिश की गई तो सुबह करीब 4 बजकर 20 मिनट पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंके. जिसके बाद आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई.
मुठभेड़ में चारों आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद उनके पास से 11 AK-47 रायफल्स, 3 पिस्टल्स, 29 ग्रेनेड्स और अन्य डिवाइस बरामद किए गए. ऐसा प्रतीत होता है कि वे कुछ बड़ा करने के इरादे से घुसपैठ की थी और कश्मीर घाटी की ओर जा रहे थे.