राहुल गांधी बोले- मोहन भागवत चीन पर सच्चाई जानते हैं, लेकिन सामना करने से डरते हैं
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दशहरे के पर्व पर अपने संबोधन में चीन पर निशाना साधा था. वहीं भागवत के बयान को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है.
कोरोना संकट के बीच देशभर में विजयदशमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस पावन पर्व के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हेडक्वार्टर में शस्त्र पूजा की गई. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस दौरान अपने संबोधन में चीन पर निशाना साधा. वहीं भागवत के बयान को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा है कि, “ मोहन भागवत सच्चाई जानते हैं, लेकिन सामना करने से डरते हैं. सच्चाई यह है कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया और केंद्र ने व आरएसएस ने इसकी मंजूरी दे दी.”
संबोधन में चीन पर साधा था निशाना
बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विजयदशमी के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि, चीन ने अपनी विस्तारवादी नीतियों के कारण भारतीय सीमा में घुसपैठ की, लेकिन जब भारतीय जवानों ने उसे जवाब दिया तो वह पहली बार घबरा गया. भागवत ने कहा कि पूरी दुनिया चीन की चतुर नीतियों से वाकिफ है और देश उसकी विस्तारवादी नीति बखूबी जानता है. संघ प्रमुख ने कहा कि, हमारी सेना की अटूट देशभक्ति और अदम्य शौर्य, हमारे शासनकर्ता का स्वाभिमानी रवैया व हम सब भारत के लोगों के दुर्दम्य नीति-धैर्य का परिचय चीन को पहली बार मिला है.मोहन भागवत ने कहा कि, चीन कई देशों, ताइवान, वियतनाम, यूएस, जापान और भारत के साथ लड़ रहा है लेकिन भारत की प्रतिक्रिया ने चीन की बौखलाहट को बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें
दशहरे पर भागवत ने उठाया राम मंदिर और CAA का मुद्दा, CAA और राम मंदिर पर फैसले का भी किया जिक्र