नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार पाने वाले दिग्गजों के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया गया. इस बार देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण पाने वालों में मशहूर भारतीय संगीतकार इलैया राजा का नाम भी शामिल है.
दक्षिण भारत के जानेमाने संगीतकार इलैयाराजा हिंदी फिल्मों में भी संगीत दे चुके हैं. अमिताभ बच्चन और तब्बू की फिल्म चीनी कम उनमें से एक है. अस्सी के दशक में आई फिल्म सदमा का ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर है. इसमें भी इलैयाराजा ने ही संगीत दिया था.
हिंदी फिल्में तो बस झांकी भर हैं. इलैयाराजा दक्षिण भारत में संगीत के महागुरु माने जाते हैं. दक्षिण भारत की 1000 से ज्यादा फिल्मों में इलैयाराजा ने संगीत दिया है. उन्होंने साढ़े छह हजार से ज्यादा गाने कंपोज किए हैं. दक्षिण भारतीय संगीत में पाश्चात्य संगीत लाने का श्रेय भी इलैयाराजा को ही जाता है.
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार ए आर रहमान इलैयाराजा को अपना गुरु मानते हैं. इलैयाराजा को 2010 में पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया था.