Atal Bihari Vajpayee Birthday: आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिल्ली के सदैव अटल स्मृति स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. पीएम के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता पहुंचे और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर पीएम मोदी ने अटल जी को याद करते कहा, " अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं. उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया."
अमितशाह ने अटल जी को किया याद
वहीं गृहमंत्री अमितशाह ने कहा,"अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अटलजी ने कई दूरदर्शी निर्णय लेकर एक मजबूत भारत की नींव रखी और साथ ही देश में सुशासन की कल्पना को चरितार्थ करके दिखाया. मोदी सरकार हर वर्ष अटलजी के योगदानों का स्मरण कर बड़ी उत्साह से ‘सुशासन दिवस’ मनाती है. सभी को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं."
ओम बिरला ने दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि
ओम बिरला ने पूर्व पीएम को याद करते कू एप पर कहा, "भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. राष्ट्र के महान सपूत अटलजी ने सुशासन को प्राथमिकता देते हुए अपना सम्पूर्ण जीवन देशवासियों के कल्याण को समर्पित किया उनकी कीर्ति सदैव अटल रहते हुए हमारा पथ प्रदर्शित करती रहेगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व पीएम करते हुए कहा, "मैं अटलजी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. वे एक महान राष्ट्रवादी थे जिन्होंने एक प्रख्यात वक्ता, अद्भुत कवि, सक्षम प्रशासक और एक उल्लेखनीय सुधारवादी के रूप में अपनी पहचान बनाई. भारत के सार्वजनिक जीवन में अटल जी के जबर्दस्त योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.
पेमा खांडू ने अटल जी को किया याद
वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अटल जी याद करते हुए कहा, "स्वतंत्र भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री भारत रत्न, महान राष्ट्रवादी, प्रखर वक्ता श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती के अवसर पर कोटिशः नमन. पूर्व प्रधान मंत्री के जन्मदिवस पर मनाई जाने वाली सुशासन दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं."
केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "देश को बेहतर भविष्य देने हेतु आजीवन संघर्ष, सेवा, व समर्पित भाव से कार्य करने वाले भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर उन्हें मेरा नमन. उनके सम्मान में मनाया जाने वाला Good Governance Day हमें नये भारत के निर्माण के लिये सदैव प्रेरित करता है."