मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लाखों लोगों ने मोमबत्ती और दीये जलाए. खुद पीएम मोदी ने भी अपने आवास में दीया जलाया. वहीं रिलाइंस इंडस्ट्री लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी पीएम मोदी की अपील का समर्थन करते दिखे. उन्होंने भी अपने पर ही दीया जलाया.
RIL के मुखिया मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ दीया जलाया. अंबानी दंपति ने अपने घर एंटीलिया में दीया जलाकर पीएम मोदी की एकजुटता की अपील का समर्थन किया.
मुकेश अंबानी ने पीएम की अपील के अनुसार 9 मिनट तक के लिए दीया जलाया. इस दौरान नीता अंबानी ने मोमबत्ती जलाई. आपको बता दें कि इस दौरान अंबानी के घर एंटीलिया की सारी लाइटों को 9 मिनट के लिए बंद कर दिया गया था. इन 9 मिनट के दौरान एंटीलिया में सिर्फ दीयों और मोमबत्ती की ही रोशनी रही.
गौरतलब है कि इससे पहले मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ ताली और थाली भी बजाते दिखे. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 22 मार्च जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे ताली और थाली बजाने की अपील की थी. इस दौरान भी मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और पूरा परिवार एंटीलिया की छत पर ताली और थाली बजाता देखा गया था. अंबानी परिवार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.