कार्ति की गिरफ्तारी पर रविशंकर प्रसाद ने प्रसाद ने कहा, 'इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं'
नई दिल्ली: सरकार ने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी बदले की भावना से की गई है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं एक बात कहना चाहता हूं. जब ऐसे मुद्दों को उठाया जाता है, तो महत्वपूर्ण यह है कि अपराधी के खिलाफ उपलब्ध साक्ष्य सब कुछ कह देता है और यह बदले की भावना से प्रेरित नहीं है.’’
पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति (46) को आईएनएक्स मीडिया प्रकरण के सिलसिले में लंदन से लौटते ही सीबीआई की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया. प्रसाद ने कहा कि सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है और कानून अपना काम करेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘कानून अपना काम कर रहा है. सीबीआई सभी विस्तृत जानकारी देगी. हमारा हस्तक्षेप करने का कोई इरादा नहीं है. सरकार की तरफ से किसी तरह का कोई दखल नहीं है.’’ कांग्रेस ने कार्ति की गिरफ्तारी को बदले की भावना से प्रेरित और अपने घोटालों को छिपाने के लिए सरकार की एक चाल बताया है.