स्वामी विवेकानंद की जंयती पर ममता बनर्जी ने उन्हें किया याद, कहा- ‘स्वामी जी की शिक्षाएं करती हैं प्रेरित’
ममता बनर्जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए लिखा है कि, “महान नेता स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर याद करते हुए. मैं स्वामी जी की शिक्षाओं को नमन करती हूं. शांति और सार्वभौमिक भाईचारे का उनका संदेश हम सभी को अपने प्रिय राष्ट्र में इन आदर्शों की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है.”
कोलकाताः भारत देश में कई महापुरुषों ने जन्म लिया है. इन्ही में से एक हैं स्वामी विवेकानंद जिनके अनमोल विचारों से इंसान को जीवन में बहुत कुछ सीखने की मिलता है. स्वामी जी के विचार निराशा में भी आशा की उम्मीद भर देते हैं. आज 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती है. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उन्हें याद किया.
ममता बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद को किया याद
बता दें कि ममता बनर्जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए लिखा है कि, “महान नेता स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर याद करते हुए. मैं स्वामी जी की शिक्षाओं को नमन करती हूं. शांति और सार्वभौमिक भाईचारे का उनका संदेश आज अत्यंत प्रासंगिक है और हम सभी को अपने प्रिय राष्ट्र में इन आदर्शों की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है.”
Remembering the great leader Swami Vivekananda on his birth anniversary. I bow down to Swamiji's teachings.
His message of peace & universal brotherhood is of utmost relevance today & inspires all of us to strive hard in safeguarding these ideals in our beloved nation. — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 12, 2021
स्वामी जी सभी धर्म-कर्म को लेकर चलते थे साथ
बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर बाबूघाट स्थित आउट्राम घाट में श्रद्धांजली अर्पित की और दमकल केंद्रों का उद्घाटन किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, “ स्वामी विवेकानंद एक व्यक्ति नहीं थे. ऐसे लोग सभी के लिए होते हैं. कल उनका जन्मदिन है. स्वामी जी सभी धर्म, कर्म को साथ लेकर चलते थे. वह पहले आदमी थे, जिन्होंने अमेरिका में हमारा सिर फख्र से ऊंचा किया था.”
ये भी पढ़ें
पुणे से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप रवाना, 3 ट्रक सीरम इंस्टीट्यूट से एयरपोर्ट पहुंचे
Bird Flu: अब उत्तराखंड समेत देश के 10 राज्यों में फैला बर्ड फ्लू, मुंबई में BMC ने जारी की हेल्पलाइन