नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई देते हुए एक चिट्ठी लिखी है. अपनी इस चिट्ठी में राहुल ने संविधान में कही गई न्याय, आजादी, बराबरी और भाईचारे को याद करने की बात कही है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि इस समय संविधान में कही गई न्याय, आजादी, बराबरी और भाईचारे की रक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत है.
उन्होंने कहा, 'हमारे युवा देश के इतिहास में इन मूल्यवान प्रतिबद्धताओं की पहले से कहीं अधिक रक्षा किये जाने की आवश्यकता है.' उन्होंने इन प्रतिबद्धताओं की चर्चा करते हुए कहा कि ''इस गणतंत्र दिवस पर हमें अपनी उस आजीवन चलने वाली शपथ को दोहराना चाहिए जिससे हमें अपने संविधान की रक्षा करनी है. संविधान ही हमारे प्रिय गणतंत्र की कसौटी है. जब भी यह खतरे में पड़े तो इसकी एकजुटता के साथ रक्षा की जानी चाहिए.
उन्होंने इस पत्र में सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.