नई दिल्ली: पाकिस्तान अब हर मोर्चे पर बेनकाब होता दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान कश्मीर में आतंक की फंडिंग के लिये भारत से हुए व्यापार समझौते का इस्तेमाल कर रहा है. आपको बता दें ये सनसनीखेज खुलासा NIA की जांच में हुआ है.


NIA ने पाक सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर के उरी इलाके के सलामाबाद, पुंछ और चकंदबाग इलाके के व्यापार चेक पोस्ट पर 15 दिन तक मुहिम चलाकर कई ट्रेडिंग कंपनियों के दस्तावेज जुटाए हैं. जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. 2008 से ही बादाम, केला, शॉल और एंब्रॉयड़री के नाम पर ज्यादा बिल दिखाकर कश्मीर घाटी में पैसा पहुंचाया जा रहा था. ये गोरखधंधा अफसरों-नेताओं की मिलीभगत से चल रहा था. टिन के 27 बक्सों में जमा इन दस्तावेजों को बारीकी से खंगालने के लिए लखनऊ लाया गया है.