अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी के साथ, 2019 की कहानी फिर कभी: शत्रुघ्न सिन्हा
बिहार की राजधानी पटना के एक संसदीय क्षेत्र पटना साहिब से पार्टी से सांसद सिन्हा लिखते हैं, "अविश्वास प्रस्ताव नंबर गेम नहीं होता है. ये अच्छी और स्तरीय बहस, चर्चा, तर्क, गहरी सोच, आत्ममंथन के लिए होता है और इन सबसे ऊपर उठकर ये संसदीय ढांचे और उसकी मर्यादा के लिए होता है."

नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपने तीन ताज़ा ट्विट्स से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने महौल को एक नया रंग दे दिया है. लंबे समय से पार्टी को लेकर अपने बागी तेवर की वजह से चर्चा में रहे सिन्हा लिखते हैं कि अविश्वास प्रस्ताव के मामले में फिलहाल तो उनका वोट पार्टी के साथ है, लेकिन 2019 में उनका वोट किसके साथ होगा ये उन्होंने साफ नहीं किया.
अविश्वास प्रस्ताव नंबर गेम नहीं होता बिहार की राजधानी पटना के एक संसदीय क्षेत्र पटना साहिब से पार्टी से सांसद सिन्हा लिखते हैं, "अविश्वास प्रस्ताव नंबर गेम नहीं होता है. ये अच्छी और स्तरीय बहस, चर्चा, तर्क, गहरी सोच, आत्ममंथन के लिए होता है और इन सबसे ऊपर उठकर ये संसदीय ढांचे और उसकी मर्यादा के लिए होता है."
Let's not get confused. No confidence motion..It's not about numbers..not a game of quantity!! It's a game of quality, game of standard debate, discussions, deliberations, the deep thought,deep introspection & above all has to be within the constitutional decorum & framework.1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 20, 2018
पप्पु-फेकू जैसी बहस से बचें सांसद उन्होंने इस बात की सिर्फ उम्मीद ही नहीं जताई बल्कि इसके लिए प्रार्थना भी की है कि आज जब सांसद अविश्वास प्रस्ताव पर बहस करें तब अपनी सीमा ना लांघें और नेताओं को पप्पु और फेकू जैसे नामों से ना बुलाएं. वहीं, उन्होंने इसकी भी उम्मीद जताई है कि लोग गले का ज़ोर दिखाने और आरोप-प्रत्यारोप में पड़ने से भी बचेंगे.
No confidence motion -- Hope Wish n Pray, people don't cross the limits while debating & nobody should call leaders by different names like 'Pappu' & 'Feku' The exposure, lung power & allegations would remain most important. 2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 20, 2018
सच्चे सिपाही की तरह BJP को सपोर्ट करेंगे सिन्हा उन्होंने अपनी बात करते हुए कहा कि अभी तक ना तो पार्टी ने उन्हें और ना ही उन्होंने पार्टी को अधर में छोड़ा है. वहीं, उन्हें लगता है कि ये वो समय है जब उन्हें बीजेपी का पुरज़ोर समर्थन करना चाहिए और वो ये काम एक सच्चे सिपाही की तरह करेंगे.
As far as I'm concerned,so long the party has nt left me in the lurch,nor hve I left the party,though maybe high time & right time,I should,could & would support BJP as a loyal & true soldier. For the time being my vote is here, rest for 2019 elections....”Yeh kahani phir kabhi”.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 20, 2018
2019 की कहानी फिर कभी इसी ट्वीट में उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तो अपनी स्थिति साफ कर दी है, लेकिन 2019 के आम चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है. सिन्हा लिखते हैं कि अभी के लिए उनका वोट पार्टी के पास है लेकिन 2019 के आम चुनावों में किसके पास होगा, ये कहानी फिर कभी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

