नई दिल्ली: कोरोना संकट के कारण गणेशोत्सव का पर्व इस बार थोड़ा अलग तरीके से मनाया जा रहा है. लॉकडाउन के कारण कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया है. लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है. सरकार बेवजह कहीं आने-जाने से बचने को कह रही है. तो अगर आप भी कहीं नहीं जा पा रहे तो आप घर बैठे भी बप्पा का दर्शन कर आशीर्वाद ले सकते हैं. प्रमुख मंदिरों ने भक्तों के लिए ऑनलाइन आरती, पूजा और दर्शनों की व्यवस्था की है.


देखें... मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में सुबह-सुबह की आरती





भगवान गणेश जी को बुद्धि, विवेक, धन-धान्य, रिद्धि-सिद्धि का कारक माना जाता है. मान्यता है कि गणेश जी को प्रसन्न करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति की स्थापना होती है.


मान्यता है कि इसी दिन गौरीपुत्री श्रीगणेश का जन्म हुआ था. इस दिन घर-घर में मंगलमूर्ति की स्थापना होती है. गणेश जी का जन्म मध्याह्न में हुआ है इसलिए गणेशजी को मध्याह्न में बिठाया जाता है. गणेश जी को बिठाने के बाद 10 दिनों तक उनकी पूजा होती है. वहीं आज गणेश चतुर्थी के दिन चन्द्र दर्शन वर्जित होता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन चांद को देखने पर मिथ्या दोष लगता है जिसकी वजह से देखने वाले को चोरी का झूठा इल्जाम सहना पड़ता है.


देखें... दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित गणेश मंदिर की आरती





विनायक चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. 24 जून को गणेश चतुर्थी पर एक खास संयोग बन रहा है. इस दिन बुधवार है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. इसलिए इस दिन चतुर्थी तिथि पड़ने से विनायक चतुर्थी का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है.


जिन लोगों के जीवन में धन कमी बनी हुई है या फिर नौकरी, बिजनेश में लाभ नहीं मिल रहा है तो ऐसे लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही विशेष है. इस दिन गणेश जी की पूजा करने से धन संबंधी दिक्कतों को दूर कर सकते हैं.


देखें.... नागपुर के गणेश टेकड़ी मंदिर की आरती





गणेश जी गणेश जी रिद्धि सिद्धि के भी दाता. मान्यता है कि गणेश जी पूजा करने से धन की कमी दूर होती है. गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम है. गणेश जी की पूजा करने से धन संबंधी दिक्कतें तो दूर होती ही हैं साथ ही साथ बुद्धि को भी तेज करते हैं. जो युवा किसी भी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं उन्हें आज के दिन पूजा करने से विशेष लाभ मिलेगा. क्योंकि गणेश जी बुद्धि के भी दाता है.


गणेश पूजा ऐसे करें
धन की कमी दूर करने के लिए आज के दिन गणेश जी का व्रत रखें और विधि पूर्वक सुबह और शाम दोनों समय गणेश जी की पूजा करें. ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर होगी और सुख शांति होगी. इस दिन दुर्वा घास से पूजन करें. बुधवार को घी और गुड़ का भोग लगाने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और धन की कमी को दूर करते हैं.


केतु की अशुभता दूर होगी
विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करने से केतु की अशुभता दूर होती है. जिन लोगों की जन्म कुंडली में केतु अशुभ स्थिति में उन्हें आज के दिन गणेश जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. क्योंकि भगवान गणेश केतु के अधिष्ट देवता है.


कोरोना ने फीका किया गणेश चतुर्थी का रंग, भक्तों के लिए ऑनलाइन आरती, पूजा और दर्शनों की व्यवस्था


Ganesha Chaturthi 2020: आज है गणेश चतुर्थी, इस बार बन रहा दुरुधरा महायोग, जानें किन राशियों के लिए है लाभकारी