राहुल गांधी के सवाल पर सरकार ने संसद में कहा- वेरिएंट्स के चलते वैक्सीनेशन की डेडलाइन देना ठीक नहीं
Government on Rahul Gandhi Query: पहली बार सरकार ने माना है कि टीकाकरण को लेकर कोई समय सीमा नहीं है.
Government on Rahul Gandhi Query: स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दिसंबर 2021 तक 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा दी जाएगी . हालांकि सरकार ने साफ़ किया है कि कोरोना के बदलते स्वरूप के चलते वैक्सीनेशन की कोई तय समयसीमा देना ठीक नहीं होगा . कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक लिखित सवाल के जवाब में मंत्रालय ने कहा कि अगस्त से सितंबर के बीच 135 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध होगी .
ये पहली बार होगा जब सरकार ने माना है कि टीकाकरण को लेकर कोई समय सीमा नहीं है. इस साल से अंत हालांकि सरकार की कोशिश होगी कि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज मिल जाये.
संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन पर पूछे गए सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी. वहीं ये भी साफ किया गया कि वक्सीन कंपनियों से एग्रीमेंट समय पर किए गए और इसके लिए एडवांस पेमेंट भी की गई है. साथ ही अब 9725.15 करोड़ रुपए टीकाकरण पर खर्च किये जा चुके है.
स्वास्थ्य मंत्रालय पूछे गए एक और सवाल के जवाब में कहा गया -
- देश मे सेंट्रल ड्रग स्टैण्डर्ड कंट्रोल आर्गेनाईजेशन द्वारा तय नियमों के मुताबिक अब तक चार वैक्सीन को इमरजेंसी यूज़ की अनुमति दी गई है. ये वैक्सीन है सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, रूस और डॉ रेड्डी लैबोरेटरी की स्पुतनिक V और सिप्ला को मोडर्ना वैक्सीन के आयात और मार्केटिंग की मंजूरी दी गई है. वहीं कुछ और वैक्सीन अनुमति के लिए CDSCO के पास है.
- देश मे 1 अप्रैल से 20 जुलाई 2021 के बीच, कुल कोरोना वैक्सीन का लगभग 56% डोज ग्रामीण टीकाकरण केंद्रों में दी गई
- भारत सरकार ने दिसंबर तक 100. 6 करोड़ खुराक की आपूर्ति के आदेश दिए हैं.
- 35,000 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय में से COVID-19 टीकों की खरीद पर कुल 8071.09 करोड़ खर्च किए गए हैं जुलाई 2021 तक.
- 20 जुलाई तक सभी स्रोतों के माध्यम से राज्यों को कुल 42.51 करोड़ खुराक की आपूर्ति की गई है, जिसमें से चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान 40.36 करोड़ खुराक का उपयोग किया गया है.
- अब तक उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि वर्तमान में उपयोग किए जाने वाले सभी टीके अस्पताल में भर्ती होने और COVID के कारण होने वाली मौतों को रोकने में प्रभावी हैं.
ये भी पढ़ें: पोर्नोग्राफी केस: मुंबई पुलिस ने कहा- 121 Video के लिए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने रेट तय किए थे 12 लाख डॉलर