Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह द्वारा गुरुवार को बीजेपी ज्वाइन करने वाले एलान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह का बयान देखा है कि वह बीजेपी ज्वाइन करेंगे. इनके बारे में तो पहले से ही हमारे पास सारी जानकारी थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग जेडीयू के आस्तित्व को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे. अब उनका आस्तित्व ही खत्म होने जा रहा है. उनको जेडीयू के बारे में पता ही क्या है. वह तो नितीश कुमार के कर्मचारी थे. आखिरकार पार्टी ने ही तो उन्हें यहां तक पहुंचाया है.


वह बीजेपी एजेंट की तरह काम कर रहे हैं- ललन सिंह


राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आरसीपी सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने के एलान पर कहा कि इसके बारे में पहले से ही था कि वह बीजेपी एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. वह पहले एजेंट थे. अब सीधे ज्वाइन करेंगे. पत्रकारों से कहा कि उनको जेडीयू के बारे में पता ही क्या है? वो नितीश जी के कर्मचारी थे. पार्टी ने आपको पहचान दी, आपको इस लायक बनाया कि आप बोल सकें. जेडीयू के आस्तित्व खत्म करने की कोशिश करने वालों का आस्तित्व खत्म होने जा रहा है. बयान का पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह के बयान वही दे सकता है. जिसका मन मैला हो. 2020 के चुनाव में ही उनका मन मैला हो गया था. तभी बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी को 43 सीट पर रोकने का काम किया.


जदयू-राजद विलय पर यह बोले थे आरसीपी सिंह


पत्रकारों ने जब आरसीपी सिंह से पूछा कि उनके पास क्या विकल्प है? बिहार के CM और क्या जदयू का विलय राजद के साथ होगा? इस सवाल पर जदयू के पूर्व नेता आरसीपी सिंह ने कहा था कि ‘वे (नीतीश कुमार) कितनी बार पाला बदलेंगे? वह पहले ही 4 बार - 1994, 2013, 2017 और 2022 में ऐसा कर चुके हैं. यह निश्चित है.


यह भी पढ़ें


उन्नाव में बीजेपी MLA को बचाने का काम, गुजरात में बलात्कारियों को सम्मान... राहुल का बिलकिस बानो केस को लेकर बड़ा हमला


Explained: रोहिंग्या मुसलमानों पर हरदीप पुरी के बयान ने क्यों बीजेपी और संघ परिवार को किया असहज?