नई दिल्ली: आज विजय दिवस है. आज पूरा देश पाकिस्तान पर जीत का 48वां विजय दिवस मना रहा है. इस युद्ध के बाद भारतीय सेना के खच्चर को वीरता मेडल से नवाजा गया था.
आपको बता दें कि भारतीय सेना ने बेजुबान हीरो पेडोंगी को वीर चक्र से नवाजा था. बताया जाता है कि आज के दिन सन् 1971 के युद्ध में भारतीय सेना का खच्चर, पेडोंगी पाकिस्तानी सेना के हथियार भारतीय यूनिट में लेकर आया था. पहली बार ऐसा हुआ था कि किसी जानवर को वीरता मेडल मिला. इसके बाद किसी भी जानवर को वीरता मेडल नहीं दिया गया है. आपको बता दें कि सेना की सर्विस कोर में खच्चर और घोड़े तैनात होते हैं.
आपको बता दें कि ये खच्चर और खोड़े ऊंचे- ऊंचे पहाड़ों पर सैनिकों के लिए राशन और हथियार लेकर जाते हैं. पेडोंगी की मौत के 40 साल बाद आज भी बेंगलुरु स्थित आर्मी सर्विस कोर के रेजीमेंटल सेंटर में है पेडोंगी की तस्वीर और मेडल लगा हुआ है. आज पूरा देश पाकिस्तान पर जीत का 48वां विजय दिवस मना रहा है.
ये भी पढ़ें-
कोलकाता: नागरिकता कानून के खिलाफ सड़क पर उतरेंगी ममता बनर्जी, रैली को करेंगी संबोधित