एक्सप्लोरर
Advertisement
On This Day | आज के ही दिन हुआ था यह जरूरी अविष्कार, जानिए 19 मई का पूरा इतिहास
भारत के शुरुआती उद्योगपतियों में से एक जमशेदजी नुसरवान जी टाटा का निधन 19 मई को ही हुआ था. साथ ही आज एक बेहद जरूरी अविष्कार भी हुआ था. जानिए 19 मई का पूरा इतिहास
19 मई का दिन भी ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. अन्य बहुत सी घटनाओं का गवाह रहा यह दिन तापमान को नापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सेंटीग्रेड पैमाने के विकास का दिन भी है. 19 मई को ही ज्यां पियरे क्रिस्टीन ने 1743 में सेंटीग्रेड तापमान पैमाना विकसित किया था. भारत के शुरुआती उद्योगपतियों में से एक जमशेदजी नुसरवान जी टाटा का निधन 19 मई को ही हुआ था और महात्मा गांधी के सीने में गोलियां दागने वाले नाथू राम गोडसे ने 19 मई के दिन इस दुनिया में कदम रखा था. जानिए आज के दिन का पूरा इतिहास.
- 1521 में उस्मानी सेना ने भयानक लड़ाई के बाद बालकान प्रायद्वीप में युगोस्लाविया की राजधानी बेलग्राद पर अधिकार जमाया था.
- 1536 में इंग्लैंड के राजा हेनरी अष्टम की दूसरी पत्नी और क्वीन एलिजाबेथ प्रथम की मां ऐने बोलीन को व्याभिचार का दोष सिद्ध होने पर मौत के घाट उतार दिया गया था.
- 1743 में ज्यां पियरे क्रिस्टीन ने 1743 में सेंटीग्रेड तापमान पैमाना विकसित किया था.
- 1892 में बहुचर्चित नाटककार और कवि ऑस्कर वाइल्ड को दो साल की सजा के बाद जेल से रिहा किया गया था. उन्हें समलैंगिकता के अपराध में यह सजा सुनाई गई थी. उस समय ब्रिटेन में समलैंगिकता गैरकानूनी थी.
- 1904 में भारत के शुरुआती उद्योगपतियों में से एक टाटा समूह के संस्थापक जमशेद जी टाटा का निधन भी आज के ही दिन हुआ था.
- 1910 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे का जन्म भी आज के ही दिन हुआ था.
- 1913 में नीलम संजीव रेड्डी का जन्म, जो देश के छठवें राष्ट्रपति बने थे.
- 1934 में अंग्रेज़ी भाषा के प्रसिद्ध भारतीय लेखक रस्किन बॉन्ड का जन्म भी आज के ही दिन हुआ था.
- 1936 में ब्रिटेन के आविष्कारक रॉबर्ट डेटसन वाट ने राडार बनाया और यह प्रणाली सबसे पहले ब्रिटेन के हवाई अडडे पर स्थापित की गई थी.
- 1950 में मिस्र ने स्वेज नहर को इज़रायली जहाजों के लिए बंद करने की घोषणा की थी.
- 1971 में भारतीय नौसेना का पहला पनडुब्बी अड्डा वीर बाहू विशाखापत्तनम में शुरू हुआ था.
- 1979 में हिन्दी के शीर्ष साहित्यकार हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का निधन आज के ही दिन हुआ था.
- 2001 एप्पल इंक ने अपने पहले दो रिटेल स्टोर आज के ही दिन खोले. इनमें से एक वर्जीनिया के मैक्लीन में और दूसरा केलिफोर्निया के ग्लेनडेल में खोला गया था.
- 2002 में चार सदियों की दासता के बाद पूर्वी तिमोर नयी सहस्त्राब्दी के पहले नए राष्ट्र के रूप में विश्व मानचित्र पर उभरा था.
- 2008 में भारतीय नाटककार और रंगमंचकर्मी विजय तेंदुलकर का निधन हो गया था.
- 2008 में भारत एवं चीन के बीच 208 में नाथुला से व्यापार पुनः शुरू हुआ था.
देश दुनिया की सभी बड़ी खबरें सबसे पहले पाने के लिए एबीपी न्यूज़ को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. फेसबुक पर लाइक करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion