कर्नाटक: येदियुरप्पा के दावे को सिद्धारमैया ने बताया ड्रामा, कहा- कांग्रेस-JDS सरकार मजबूत
सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने कहा कि जनादेश केंद्र में बीजेपी नीत सरकार के बरकरार रहने के बारे में है, राज्य सरकार को 'गिराने' के लिए नहीं. सिद्धरमैया ने पूछा कि अगर येदियुरप्पा का अनुमान सच नहीं हुआ तो क्या वह पद से इस्तीफा देंगे.
![कर्नाटक: येदियुरप्पा के दावे को सिद्धारमैया ने बताया ड्रामा, कहा- कांग्रेस-JDS सरकार मजबूत On Yeddyurappa's prediction for Karnataka Congress Leader Siddaramaiah responds कर्नाटक: येदियुरप्पा के दावे को सिद्धारमैया ने बताया ड्रामा, कहा- कांग्रेस-JDS सरकार मजबूत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/21092454/siddharamaiya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि जेडीएस-कांग्रेस सरकार एकजुट है. उन्होंने गठबंधन के बिखर जाने का दावा करने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा का मजाक उड़ाया.
सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने कहा कि जनादेश केंद्र में बीजेपी नीत सरकार के बरकरार रहने के बारे में है, राज्य सरकार को 'गिराने' के लिए नहीं. सिद्धारमैया ने कहा, ''येदियुरप्पा पिछले एक साल से कह रहे हैं कि सरकार गिर जाएगी. वह अगले चार साल तक ऐसा ही कहते रहेंगे. मैं आश्वस्त हूं कि सरकार मजबूत है.''
.@BSYBJP claims to form the govt inspite of not having the number. This is not a new drama but this is continuously misleading the public. Mr. @narendramodi bowed to the constitution but in which article has the constitution given the right for @BJP4India to destabilize our govt
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 27, 2019
कांग्रेस विधायक दल के नेता ने पूछा, ''संख्या नहीं होने के बावजूद येदियुरप्पा सरकार बनाने का दावा करते हैं. यह कोई नया ड्रामा नहीं है, जनता को भरमाने के लिए यह चलता रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान के आगे माथा झुकाया लेकिन संविधान का कौन सा अनुच्छेद बीजेपी को हमारी सरकार अस्थिर करने का अधिकार देता है.''
सिद्धारमैया ने कहा कि बागी नेता रमेश जरकिहोली सहित कांग्रेस के सारे नेता पार्टी के साथ हैं और कोई भी पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा. उन्होंने येदियुरप्पा के दावे को खारिज कर दिया कि राज्य सरकार एक जून को गिर जाएगी. सिद्धरमैया ने पूछा कि अगर येदियुरप्पा का अनुमान सच नहीं हुआ तो क्या वह पद से इस्तीफा देंगे.
सूरत अग्निकांड: हार्दिक पटेल ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी, पुलिस ने हिरासत में लिया
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)