हिमाचल प्रदेश: सेना के जवान और 4 साल की बच्ची समेत आए कोरोना के 18 नए केस, राज्य में कुल मामले 1102 हुए
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कारण अबतक 10 लोगों की जान जा चुकी है जबकि राज्य में 257 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है. कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं.
शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सेना के एक जवान और चार साल की बच्ची सहित बुधवार को 18 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1102 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य में अब तक इस संक्रमण के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
अभी भी 257 मरीजों का इलाज जारी
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि राज्य में पॉजिटिव पाए गए संक्रमण के 1102 मामलों में से 820 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 13 राज्य से बाहर जा चुके हैं. फिलहाल 257 मरीजों का इलाज जारी है.
नए मामलों में कांगड़ा के सात लोग, सोलन के छह, ऊना से दो और सिरमौर, हमीरपुर और मंडी का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा में कोविड-19 के नए मरीजों में चार साल की एक बच्ची और सेना का एक जवान शामिल है.
कांगड़ा में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
कांगड़ा में कोविड-19 के सर्वाधिक 67 संक्रमित मरीज इलाजरत हैं जबकि हमीरपुर में 54, किन्नौर में 27, उना में 28, सोलन में 31, बिलासपुर में 11, चंबा में 10, शिमला और मंडी में नौ-नौ, सिरमौर में पांच, लाहौल-स्पीति में चार और कुल्लू में दो मरीज इलाजरत हैं.
वहीं देश भर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 42 हजार के पार पहुंच चुकी है. इनमें से 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लाख 56 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें कोरोना के चलते पटना में 10 जुलाई-16 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा? राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू ने की संसदीय समिति की बैठक, मानसूत्र सत्र की योजना की समीक्षा