Poster Controversy: 'हिंसा के लिए उकसा रही है कांग्रेस', पोस्टर विवाद के बीच बोले BJP नेता ईश्वरप्पा
Poster Controversy: कर्नाटक में बीजेपी विधायक की शिकायत पर सावरकर की तस्वीर हटाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Poster Controversy: कर्नाटक (Karnataka) में पोस्टर विवाद (Poster Controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में अब एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल बीजेपी विधायक (BJP MLA) की शिकायत पर सावरकर की तस्वीर हटाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक पर सावरकर (Savarkar) के अपमान का आरोप है. इस बात की जानकारी देते हुए शिवमोग्गा से बीजेपी विधायक केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने कहा कि, 'सावरकर की तस्वीर किसने हटाई, किसने सावरकर का अपमान किया, उनके खिलाफ हमने कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.'
उन्होंने दावा किया कि शिवमोगा मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें से एक की पत्नी कांग्रेस पार्षद है. ईश्वरप्पा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिंदुत्व वाले इस देश की रक्षा करने के लिए मोदी जी (PM Modi) और बीजेपी (BJP) जैसी पार्टी ही चाहिए. इस बीच उन्होंने एक विवादित बयान भी दिया. ईश्वरप्पा ने कहा, मुस्लिम नेता अपने युवाओं को काबू में रखें. मुस्लिम यहां शांति से रहें या पाकिस्तान जाएं.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस से महानगरपालिका की कॉरपोरेट ने सभी महापुरुष लोगों की तस्वीरों में से सिर्फ सावरकर की तस्वीर हटा दी, इसके बाद वल्लभ भाई पटेल और दूसरे महापुरुषों की तस्वीरें हटा दी गई. इसके खिलाफ हमारी पार्टी ने शांति से प्रदर्शन किया था और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी.
#WATCH | Karnataka: BJP MLA from Shivamogga, KS Eshwarappa says, "...I am directly saying that not only in Shivamogga, not only in South but across the country in all states it is Congress who is supporting anti-nationalists like PFI, SDPI..." pic.twitter.com/AhCjAiuF5X
— ANI (@ANI) August 17, 2022
कांग्रेस कर रही है राष्ट्र-विरोधी का समर्थन
केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) आगे कहा कि देश में हिंदुत्व वाले इस देश की रक्षा करने के लिए मोदी जी (PM Modi) और बीजेपी (BJP) जैसी पार्टी ही चाहिए. मैं सीधे तौर पर कह रहा हूं कि न केवल शिवमोग्गा में, न केवल दक्षिण में बल्कि पूरे देश में सभी राज्यों में कांग्रेस (Congress) ही पीएफआई (PFI), एसडीपीआई (SDPI) जैसे राष्ट्र-विरोधी का समर्थन कर रही है."
ये भी पढ़ें:
Himachal News: मनीष सिसोदिया और भगवंत मान का हिमाचल दौरा आज, शिमला में करेंगे पहली चुनाव गारंटी की घोषणा