Assam Rifles: म्यांमार बॉर्डर के पास असम राइफल्स के जवानों पर उग्रवादियों का हमला, एक सूबेदार रैंक के अधिकारी घायल
Assam Rifles' s Officer Injured: हमलों के लिए म्यांमार बॉर्डर से उग्रवादियों की घुसपैठ के बारे में भी सूचना जारी की गई थी. यही वजह है कि असम राइफल्स के जवानों ने म्यांमार सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी थी.
Attack on Assam Rifles: म्यांमार सीमा (Indo-Myanmar Border) पर उग्रवादियों की घुसपैठ को नाकाम करते वक्त हुई गोलीबारी में असम राइफल्स ( Assam Rifles) के एक सूबेदार रैंक (JCO) के अधिकारी घायल हो गए. ये घटना अरुणाचल प्रदेश (Arunchal Pradesh) के चांगलांग जिले के पंगसाउ-दर्रे पर हुई.
जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर उत्तर-पूर्व के राज्यों में उग्रवादियों द्वारा किसी हमले की योजना के बारे में खुफिया एजेंसियों ने असम राइफल्स को अलर्ट जारी किया था. इन हमलों के लिए म्यांमार बॉर्डर से उग्रवादियों की घुसपैठ के बारे में भी सूचना जारी की गई थी. यही वजह है कि असम राइफल्स के जवानों ने म्यांमार सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी थी.
जवाबी कार्रवाई के बाद भागे घुसपैठिए
मंगलवार की सुबह अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के पंगसाउ-पास पर खराब मौसम और बेहद ही कम विजेबिल्टी का फायदा उठाकर उग्रवादियों के एक ग्रुप ने म्यांमार सीमा से भारत में घुसपैठ की कोशिश की. इस दौरान वहां पेट्रोलिंग कर रहे असम राइफल्स के जवानों से उग्रवादियों की भिड़ंत हुई और गोलीबारी शुरू हो गई.
असम राइफल्स की जवाबी कारवाई से उग्रवादी म्यांमार की सीमा में वापस भाग खड़ हुए. लेकिन इस दौरान असम राइफल्स के एक जेसीओ को हाथ में मामूली चोट लगी. असम राइफल्स के मुताबिक, जेसीओ साहब पूरी तरह से स्थिर हैं.
इंडो-म्यांमार सीमा पर पैनी निगरानी जारी
इसके अलावा और कोई नुकसान नहीं हुआ है. असम राइफल्स के मुताबिक खतरे को देखते हुए इंडो-म्यांमार सीमा पर पैनी निगरानी जारी रहेगी और उग्रवादियों को घुसपैठ करने का मौका नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-