नई दिल्ली: बारिश और बाढ़ से देश के कई राज्य बेहाल हैं. महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में बारिश से बुरा हाल है. मुंबई से सटे वसई के चिंचोटी में पिकनिक मनाने गए 40 लोग अचानक पानी बढ़ जाने की वजह से फंस गए. इसके बाद गांव वालों ने प्रशासन को खबर दी. NDRF और एयरफोर्स की मदद से फंसे लोगों को निकाला गया. पांच लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया तो 34 लोगों को रस्सी के जरिए बचाया गया. हालांकि भावेश गुप्ता नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई.


महाराष्ट्र के भिवंडी में बारिश से बुरा हाल
महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है, मुंबई और नागपुर के बाद अब भिवंडी में बारिश ने तबाही मचाई है. मुंबई से 20 किमी दूर भिवंडी में तेज बारिश ने पूरे शहर की शक्ल बिगाड़ कर रख दी है. भिवंडी में मूसलाधार बारिश की वजह से सीवर का गंदा पानी भी निकलकर सड़कों पर आ गया है. भिवंडी से होकर गुजरने वाली कामवारी नदी भी उफान पर है.


गुजरात में बारिश से जनजीवन प्रभावित 
गजुरात के डांग जिले में भी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. पिछले 24 घंटो से डांग जिले में हो रही बारिश के चलते नवसारी जिले की अंबिका नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है. आशंका के मुताबिक अगर बारिश जारी रहेगी तो अंबिका नदी के किनारों के गाँव मे पानी आ सकता है. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों तहसीलदार को एलर्ट रहने की सूचना दी है.


मध्य प्रदेश में भी बारिश से तबाही
लगातार बारिश से मध्यप्रदेश को भी काफी नुकसान हुआ है. एमपी के सीहोर जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कें नदियों में तब्दील हो गई है. जलजमाव की वजह से आने जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है. रिहायशी इलाकों में भी बारिश के पानी से काफी दिक्कत हो रही है. लोगों के घरों में एस से डेढ़ फीट तक पानी भर गया है. लोग घरों में से बाल्टी के जरिए पानी निकाल रहे हैं.


दक्षिण भारत में भी बारिश से बुरा हाल
कर्नाटक में भी भारी बारिश का कहर जारी है. मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. कर्नाटक के उडुपी जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ जैसे हालात बन गए हैं. सड़कें पूरी तरह पानी में डूब गई हैं. बारिश की वजह से जगह जगह जाम की समस्या हो रही है. लोगों को काफी मुश्किलें हो रही हैं.