नई दिल्ली: कम्युनिकेशन एप ट्रू कॉलर ने एक सर्वे किया है जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इस सर्वे में सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली जो बात सामने आई है वो ये है कि तीन में एक भारतीय महिला को हफ्ते में कम से कम एक बार सेक्सुअल हारसमेंट से जुड़ी कॉल आती है. वहीं ये सेक्सुअल हारसमेंट सिर्फ कॉल के फॉर्म में ही नहीं होता बल्कि इससे जुड़े टेक्स्ट मैसेज भी आते हैं.
एक तरफ जहां 78% महिलाओं को सेक्सुअल हारसमेंट से जुड़ी कॉल्स आती हैं तो वहीं दूसरी तरफ 82% महिलाओं के पास ऐसे फ़ोटोज़ और वीडियोज़ आते हैं जिनमें सेक्सुअल कंटेंट (एमएमएस और तस्वीरें) होता है. ऐसे तस्वीरें और वीडियोज़ इन 82% महिलाओं के पास हफ्ते में कम से कम एक बार ज़रूर आती हैं.
आधे से ज्यादा कॉल्स, फोटोज़ और वीडियोज़ ऐसे नंबरों से आते हैं जिनसे महिलाओं का कोई वास्ता नहीं होता है. वहीं आधे के करीब ऐसे नंबर होते हैं जो उनके जानने वालों के होते हैं.