नई दिल्ली: महाराष्ट्र के यवतमाल में आदमखोर बाघिन को पकड़ने के लिए प्रशासन का दांव उस वक्त उल्टा पड़ गया जब हाथी ने एक महिला पर हमला कर दिया. हमले में महिला की मौत हो गई. दरअसल, एक यवतमाल में एक बाघिन अब तक 13 लोगों की जान ले चुकी है. जिससे गांव वालों में खौफ का माहौल है.
प्रशासन ने आदमखोर बाघिन को पकड़ने के लिए पांच हाथियों को बुलाया. इसी में से एक हाथी कैंप से भाग गया और गांववालों पर हमला कर दिया. हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य जख्म हो गए.
आपको बता दें कि नौ महीने पहले यवतमाल के रालेगांव में बाघिन का आतंक शुरू हुआ था. बाघिन को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम कई बार कोशिश कर चुकी है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है.
पिछले दिनों बाघिन को पकड़ने के लिए 200 लोगों की टीम बनाई गई. पंजों के निशान, कैमरा ट्रैप्स के पता चला है कि पांच साल की मादा बाघिन आदमखोर हो गई और मानव का मांस खाने के लिए लोगों को निशाना बना रही है.
साथ आए ओवैसी और प्रकाश अंबेडकर, AIMIM चीफ ने कहा- गांधी से बड़े नेता थे भीमराव अंबेडकर