जम्मू कश्मीर: उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठिए को ढेर किया
घुसपैठ की यह कोशिश पाकिस्तान की ओर से रात तीन बजे के करीब उरी सेक्टर के जोरावर पोस्ट इलाके में हुई. सुरक्षाबलों की ओर से एतिहातन इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान ने नापाक हरकत की है. पाक की इस हरकत का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.
घुसपैठ की यह कोशिश पाकिस्तान की ओर से रात तीन बजे के करीब उरी सेक्टर के जोरावर पोस्ट इलाके में हुई. सुरक्षाबलों की ओर से एतिहातन इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
सेना प्रमुख की आतंकियों की कड़ी चेतावनी, सरहद पार की तो जमीन में ढाई फीट नीचे गाढ़ देंगे आतंक के मसीहा पाकिस्तान को भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कड़ा संदेश दिया है. सेनाध्यक्ष ने कहा है कि तुम सरहद पार कर आओ हमें तुम्हें जमीन में ढाई फीट नीचे गाड़ते रहेंगे.
सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा, “आतंकवादी तैयार बैठे हैं और हम भी उनके लिए इस तरफ तैयार बैठे है. हम उन्हें ढाई फुट जमीन के नीचे भेजते रहेंगे. सर्जिकल स्ट्राइक से एक संदेश हमने दिया था. अगर जरूरत पड़ी तो फिर एक बार सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे.”
रविवार को तीन आतंकी हुए थे ढेर उरी में ही सुरक्षा बलों ने रविवार को मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए थे. पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने बताया था कि आतंकवादियों की पिछले वर्ष की तरह उरी में एक सैन्य शिविर पर हमले को अंजाम देने की साजिश थी.