पंजाब में कल ‘आप’ सरकार का पूरा होगा एक महीना, सीएम भगवंत मान कर सकते हैं 300 यूनिट फ्री बिजली का एलान
Punjab AAP Government One Year: 16 अप्रैल को भगवंत मान के सीएम पद पर होने का एक महीना हो जाएगा. इस अवसर पर सीएम भगवंत मान कल पंजाब की जनता के लिए बड़ा ऐलान करेंगे.
![पंजाब में कल ‘आप’ सरकार का पूरा होगा एक महीना, सीएम भगवंत मान कर सकते हैं 300 यूनिट फ्री बिजली का एलान One month old AAP government in Punjab, CM Mann can announce 300 units of free electricity tomorrow ANN पंजाब में कल ‘आप’ सरकार का पूरा होगा एक महीना, सीएम भगवंत मान कर सकते हैं 300 यूनिट फ्री बिजली का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/62cb688c1633843a87af6ff0e4dfcef1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आप सरकार पंजाब की जनता के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की पहली गारंटी सुनिश्चित करने के लिए तैयार है. कल पंजाब में हो आप सरकार 300 यूनिट फ़्री बिजली का एलान कर सकते हैं. दरअसल कल यानी 16 अप्रैल को भगवंत मान के सीएम पद पर होने का एक महीना हो जाएगा. इस अवसर पर सीएम भगवंत मान कल पंजाब की जनता के लिए बड़ा ऐलान करेंगे. आशंका जताई जा रही है कि कल पंजाब में 300 यूनिट की फ्री बिजली का ऐलान हो सकता है.
एक महीने में लिए कई बड़े फैसले
बता दें कि एक महीने के अंदर ही 25 हजार नौकरी और एन्टी करप्शन एक्शन लाइन जैसे कई बड़े फैसले ले चुकी है मान सरकार. कल भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब के अधिकारियों और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच हुई मीटिंग पर भी चुपी तोड़ी है. भगवंत मान का कहना है कि उन्होंने ही अधिकारियों को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलने के लिए दिल्ली भेजा था.
लेते हैं खुद फैसला
भगवंत मान ने साफ कर दिया है कि पंजाब सरकार के सभी फैसले वो खुद ले रहे हैं. भगवंत मान ने कहा, ''अच्छे काम के लिए कहीं भी जाने में दिक्कत नहीं होती. मैंने अधिकारियों को दिल्ली भेजा था. इसमें गलत क्या है. मैं उन्हें गुजरात भी भेजा सकता हूं और तमिलनाडु भी. तमिलनाडु के सीएम दिल्ली आए थे. हमें एक दूसरे के अच्छे मॉडल को अपनाना है.''
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)