आप सरकार पंजाब की जनता के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की पहली गारंटी सुनिश्चित करने के लिए तैयार है. कल पंजाब में हो आप सरकार 300 यूनिट फ़्री बिजली का एलान कर सकते हैं. दरअसल कल यानी 16 अप्रैल को भगवंत मान के सीएम पद पर होने का एक महीना हो जाएगा. इस अवसर पर सीएम भगवंत मान कल पंजाब की जनता के लिए बड़ा ऐलान करेंगे. आशंका जताई जा रही है कि कल पंजाब में 300 यूनिट की फ्री बिजली का ऐलान हो सकता है. 


एक महीने में लिए कई बड़े फैसले 


बता दें कि एक महीने के अंदर ही 25 हजार नौकरी और एन्टी करप्शन एक्शन लाइन जैसे कई बड़े फैसले ले चुकी है मान सरकार. कल भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब के अधिकारियों और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच हुई मीटिंग पर भी चुपी तोड़ी है. भगवंत मान का कहना है कि उन्होंने ही अधिकारियों को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलने के लिए दिल्ली भेजा था.


लेते हैं खुद फैसला


भगवंत मान ने साफ कर दिया है कि पंजाब सरकार के सभी फैसले वो खुद ले रहे हैं. भगवंत मान ने कहा, ''अच्छे काम के लिए कहीं भी जाने में दिक्कत नहीं होती. मैंने अधिकारियों को दिल्ली भेजा था. इसमें गलत क्या है. मैं उन्हें गुजरात भी भेजा सकता हूं और तमिलनाडु भी. तमिलनाडु के सीएम दिल्ली आए थे. हमें एक दूसरे के अच्छे मॉडल को अपनाना है.''


ये भी पढ़ें:


कर्नाटक सरकार के मंत्री ईश्वरप्पा आज देंगे इस्तीफा, ठेकेदार की खुदकुशी केस में गंभीर आरोप, कांग्रेस ने की गिरफ्तारी की मांग


Santosh Patil Suicide Case: मंत्री केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफे की पेशकश के बाद बोले सीएम बसवराज बोम्मई- यह उनका अपना फैसला