Cross Border Love Story: मोहब्बत ने फिर तोड़ी सरहद की दीवारें, भारत में शादी करने आ रही एक और पाकिस्तानी गर्ल
Pakistani Girl To Marry Indian Boyfriend: सीमापार मोहब्बत की एक और कहानी सामने आयी है. अब पाकिस्तान की रहने वाली मरिया बीबी भारत के सोनू से शादी करेंगी. उन्होंने वीजा के लिए अप्लाई किया है.
Pakistani Maria To Marry Indian Sonu: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चाहे जितना हो पर मोहब्बत कहां किसी बाउंड्री को मानती है. संगीनों के साए के बावजूद दोनों देशों की सीमा पार मोहब्बत की एक और कहानी सामने आई है. पाकिस्तान की एक और युवती को फेसबुक पर भारत के युवक से प्यार हो गया है. उसने शादी के लिए वीजा का आवेदन किया है.
यह प्रेम कहानी पाकिस्तानी महिला मारिया बीबी और भारतीय युवक सोनू मसीह की है. वे अपनी खुशहाल शादी की उम्मीद में दोनों देशों के वीजा नियम को मानते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. मारिया बीबी ने वीजा के लिए आवेदन किया है. वे भारत के पंजाब में शादी करेंगे.
4 साल पहले फेसबुक पर दोस्ती प्यार में बदली
टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारिया बीबी और सोनू मसीह करीब चार साल पहले फेसबुक पर मिले. दोनों ईसाई हैं. यह बात जब इन्हें पता चली तो धीरे-धीरे इनके बीच बातें अधिक होने लगीं और ये दोस्ती मोहब्बत में बदल गई. बाद में दोनों ने मिलने का फैसला किया और करतारपुर कॉरिडोर में एक दूसरे से मुलाकात भी कर चुके हैं. अब वे अपने माता-पिता की सहमति से शादी कर पंजाब के गुरदासपुर जिले के सठियाली गांव में रहने का फैसला किया है. सोनू मसीह अपने परिवार के साथ पंजाब में ही रहते हैं.
एक सोशल एक्टिविस्ट कर रहे हैं मदद
मकबूल चौधरी जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं वे दोनों को मिलने और शादी करवाने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने खुद एक पाकिस्तानी महिला से शादी की है. मकबूल कहते हैं, "मारिया और सोनू की मुलाकात पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर में हुई और उन्होंने अपने माता-पिता को एक-दूसरे से मिलवाया. दोनों ने मिलकर अपनी शादी भारत में करने का फैसला किया है."
मकबूल चौधरी को उम्मीद है कि मारिया बीबी जल्द ही भारत में सोनू मसीह से शादी रचाएंगी. उनका सुझाव है कि दोनों सरकारों को ऐसे रिश्तों में लोगों के लिए वीजा प्राप्त करना आसान बनाना चाहिए.
ये प्रेम कहानियां रह चुकी हैं चर्चित
आपको बता दें कि सीमा पार मोहब्बत की कहानियां दोनों देशों में खूब चर्चित रही हैं. अभी हाल ही में पाकिस्तान के कराची की रहने वाली जावेरिया खानम अपने मंगेतर कोलकाता निवासी समीर खान से शादी करने के लिए भारत पहुंचीं हैं. 21 वर्षीय महिला को भारत में 45 दिन का वीजा दिया गया है. उन्होंने वाघा बॉर्डर के माध्यम से भारत में प्रवेश किया, और उनके मंगेतर समीर और भावी ससुर अहमद कमाल खान यूसुफजई ने 'ढोल' की थाप पर उनका स्वागत किया था.
सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत आईं सीमा
सीमा पर प्यार की एक और कहानी सीमा हैदर की है. पाकिस्तान से सचिन के लिए भारत आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी कई सवालों के घेरे में रहने के बावजूद जीत गई और वह अब नोएडा में सचिन मीना के साथ रहती हैं. भारत के भी राजस्थान की रहने वाली एक महिला अंजू अपने बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान में अपने प्रेमी से निकाह कर अभी हाल ही में लौटी है.
ये भी पढ़ें :जापान में अगर किसी लड़की ने शर्ट का दूसरा बटन किसी को दे दिया तो क्या है इसका मतलब?