One Nation One Election: एक देश, एक चुनाव पर खत्म हुई हाई लेवल समिति की बैठक, जानें- मीटिंग में किन-किन मुद्दों पर हुई बात?
High Level Committee Meeting: एक देश, एक चुनाव को लेकर बनाई गई ये हाई लेवल समिति इस बात की जांच करेगी कि एक साथ चुनाव के रास्ते में क्या-क्या समस्याएं हैं.
One Nation One Election: एक देश एक चुनाव कमेटी की पहली बैठक शनिवार (23 सितंबर) को हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस उच्च स्तरीय समिति की बैठक में आगे की मीटिंग के लिए एजेंडा तय किया गया. बैठक में आगे होने वाली बैठकों के एजेंडे को तय करने के साथ ही एक देश एक चुनाव समिति ने सबसे पहले इस बात पर जांच की कि एक साथ चुनाव के रास्ते में क्या अड़चने हैं और उन्हें कैसे सिलसिलेवार तरीक़े से समाप्त किया जाए.
सूत्रों के मुताबिक, हाई लेवल कमेटी एक साथ चुनाव कराने के लिए तमाम राजनीतिक दलों, विभिन्न राज्यों, चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुए चुनाव आयोग से सुझाव लेकर ज़रूरी उपायों की सिफ़ारिश सरकार से करेगी. एक राष्ट्र, एक चुनाव समिति के अध्यक्ष रामनाथ कोविद की अध्यक्षता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व नेता विपक्ष राज्यसभा गुलाम नबी आज़ाद, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष कश्यप, वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे, पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी ने बैठक में हिस्सा लिया.
अधिसूचना में कही गई हैं ये बातें
एक देश एक चुनाव के लिए बनी इस उच्चस्तरीय समिति के बारे में अधिसूचना जारी की गई है कि भारत के संविधान और क़ानून उपबंधों के अधीन विद्यमान् ढांचे को ध्यान में रखते हुए लोक सभा, राज्य की विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के एक साथ चुनाव कराने की जांच करना और सिफ़ारिश करना और उसके लिए संविधान लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अधीन बनाए गए नियमों या फिर किसी दूसरे विधि-विधानों और नियमों में संशोधन करने की सिफ़ारिश करना है.
अधिसूचना के दूसरे पैरा में साफ़ लिखा गया है कि अगर कोई राज्य ऐसे संविधान संशोधन का समर्थन करता है तो उसकी जांच और सिफ़ारिश भी ये कमेटी कर सकती है. कमेटी के कार्यों के बारे में बताते हुए तीसरे खंड में ये बताया गया है कि त्रिशंकु सदन, अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करना या दल-बदल या ऐसी किसी अन्य घटना के कारण एक साथ निर्वाचन के परिदृश्य में संभव-समाधान के लिए विश्लेषण जांच और सिफ़ारिश करना शामिल है.
अधिसूचना में यह भी बताया गया है कमेटी चुनाव को साथ-साथ करने के लिए फ़्रेम वर्क का सुझाव देगी और यदि उन्हें साथ-साथ आयोजित नहीं किया जा सकता है तो किस तरह से समय-सीमा और चरणबद्ध तरीक़े से उन निर्वाचनों और साथ आयोजित करने के सुझाव देना और संविधान तथा अन्य विधि द्वारा इस संबंध में किसी संशोधनों का भी सुझाव देना, ऐसे नियमों का प्रस्ताव करना जो साथ-साथ चुनाव कराने के लिए आवश्यक हो शामिल है.
कमेटी इस बात की भी सिफ़ारिश करेगी कि एक साथ चुनाव के चक्र की निरंतरता कैसे सुनिश्चित की जाए और उसकी सुरक्षा के आवश्यक उपाय के अलावा संविधान में आवश्यक संशोधनों की सिफ़ारिश करेगी जिससे एक साथ निर्वाचन या चुनाव का चक्र बाधित न हो.
अमेठी एक साथ चुनाव कराने के लिए अपेक्षित लॉजिस्टिक जनशक्ति के अतिरिक्त ईवीएम वीवीपैट पर भी सिफ़ारिश करेगी.
कमेटी लोक सभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतदाताओं की पहचान करने के लिए एक कल निर्वाचक नामावली और निर्वाचन पहचान पत्रों के उपयोग की जाँच करेगी और उनके तरीक़ों की सिफ़ारिश करेगी करेगी. कमेटी तुरंत कार्य करना आरंभ कर देगी और इसको यथाशीघ्र सिफ़ारिशें देना होंगे इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में ही होगा. ये भी कहा गया है कि कमेटी सभी व्यक्तियों सभी संस्थाओं सभी तरह की सूचनाओं और इसके अतिरिक्त कमेटी जिससे व्यक्ति संस्था से राय लेना चाहे उसे राय लेकर अपनी सिफ़ारिशों को अंतिम रूप देगी. उम्मीद जतायी जा रही है वन नेशन वन इलेक्शन के लिए बनी कमेटी जल्द ही अपनी बैठक आयोजित करेगी.
यह भी पढ़ें:-