'वन नेशन, वन इलेक्शन', पर क्या है नवीन पटनायक की पार्टी BJD का रुख?
One Nation, One Election: वन नेशन, वन इलेक्शन पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की बीजू जनता दल ने शुक्रवार (1 सितंबर) को बताया कि वो केंद्र सरकार के साथ है या नहीं?
!['वन नेशन, वन इलेक्शन', पर क्या है नवीन पटनायक की पार्टी BJD का रुख? One Nation One Election Naveen Patnaik BJD Badri Narayan patra Supports Center Modi Government 'वन नेशन, वन इलेक्शन', पर क्या है नवीन पटनायक की पार्टी BJD का रुख?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/0297d5ad7ae464279fc4e4abc14fd9201693571599665528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJD On One Nation, One Election: केंद्र सरकार ने शुक्रवार (1 सितंबर) को वन नेशन, वन इलेक्शन की संभावनाएं तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया. इसके बाद से वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर देश में चर्चा तेज हो गई है.
इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (BJD) ने कहा कि हम इस पर केंद्र के साथ है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेडी ने कहा कि अगर लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए कानून बनाया जाता है तो वह इसका समर्थन करेगी.
बीजेडी ने क्या कहा?
ओडिशा के पूर्व मंत्री और बीजेडी के वरिष्ठ विधायक बद्रीनारायण पात्रा ने कहा कि एक साथ चुनाव भले ही कभी भी हों, पार्टी इससे चिंतित नहीं है. उन्होंने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हमेशा कहा है कि बीजेडी राज्य में किसी भी अन्य राजनीतिक दल की तुलना में चुनाव का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार है. ”
पात्रा ने कहा कि कुछ राज्यों में जहां हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए थे, अगर एक राष्ट्र, एक चुनाव कानून बन गया तो उन्हें नुकसान हो सकता है, लेकिन बीजेडी को ऐसी कोई परेशानी नहीं है. ओडिशा में 2004 से लोकसभा और राज्य विधानसभा के लिए एक साथ चुनाव हो रहे हैं.
पीएम मोदी क्या बोलते रहे हैं?
साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी लगभग निरंतर चुनाव चक्र से वित्तीय बोझ पड़ने और चुनाव के दौरान विकास कार्य को नुकसान पहुंचने का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के विचार पर जोर देते रहे हैं, जिनमें स्थानीय निकायों के चुनाव भी शामिल हैं.
कोविंद ने भी मोदी के विचारों को दोहराया और 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद इसका समर्थन किया था.
साल 2018 में संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, ‘‘लगातार चुनाव से न सिर्फ मानव संसाधन पर अत्यधिक बोझ पड़ता है बल्कि चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने से इन विकास कार्यों को पूरा करने की प्रक्रिया भी बाधित होती है.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- One Nation One Election: केंद्र को मिला शिरोमणि अकाली दल का समर्थन, सुखबीर बादल बोले- 'पूरे देश में हो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)