नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश की राजधानी में मौजूद नीति आयोग में एक निदेशक स्तर का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद नीति आयोग को सील कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया है कि पूरे परिसर को अब सेनिटाईज किया जा रहा है.


दफ्तर के अंदर के एक-एक कमरे को सेनिटाइज किया गया


पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब दफ्तर के हर सिक्योरिटी गार्ड को भी सेनिटाइज किया जा रहा है और उसके बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है. दफ्तर के अंदर के एक-एक कमरे को सेनिटाइज किया गया है.






दिल्ली में अबतक तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए


बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अबतक दिल्ली में तीन हजार 108 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 54 लोगों की मौत हुई है और 877 लोग ठीक हुए हैं.


यह भी पढ़ें-


आंकड़े: कोरोना वायरस से स्पेन और इटली को मिलने लगी राहत, मामलों और मौतों में आने लगी कमी


कोरोना संकट: WHO ने कहा- महामारी का खात्मा अभी दूर, संक्रमण का बढ़ना चिंता की बात