Saharanpur Kabaddi Tournament: यूपी के सहारनपुर में कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi Tournament) के दौरान खिलाड़ियों का खाना टॉयलेट (Toilet) में बनवाने व रखवाने का वीडियो सामने आया था. इस मामले में अब क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. जनपद में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने भी पूरे मामले में एडीएम के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच बैठा दी है.
दरअसल, सहारनपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 200 से ज्यादा कबड्डी खिलाड़ियों का खाना टॉयलेट में बनाया और रखवाया गया था. इसका एक वीडियो सामने आया था. शनिवार से सोशल मीडिया पर शौचालय के फर्श पर रखी चावल की थाली वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बाद में सहारनपुर जिले में कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को ये चावल परोसा गया था.
खेल अधिकारी ने आरोपों का किया था खंडन
सहारनपुर जिले में शुक्रवार से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-17 लड़कियों का कबड्डी टूर्नामेंट शुरू हुआ है. खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गई थी. सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद सहारनपुर के खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने आरोपों का खंडन किया था और उन्हें 'निराधार' करार दिया था. सक्सेना ने कहा था कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को यहां परोसा जाने वाला खाना अच्छी गुणवत्ता का है.
मामले में जांच बैठाई गई
हालांकि खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि स्विमिंग पूल के पास चावल को पकाया गया था और फिर एक बड़ी प्लेट में निकालकर शौचालय (Toilet) के फर्श पर रख दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सब्जी और पूरियां भी तैयार कर शौचालय में रखवाई गईं. जहां दुर्गंध के कारण खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था. इस मामले में अब जांच बैठा दी गई है और सहारनपुर (Saharanpur) के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Lakhimpur Kheri Case: पुलिस कार्रवाई की ADG जोन ने की तारीफ, बोले- कुछ ही घंटो में पकड़ लिए आरोपी
UP News: खिलाड़ियों को परोस दिया शौचालय में रखा खाना, सामने आई तस्वीर, अधिकारी बोले- आरोप निराधार