मध्यप्रदेश: बच्चा चोर समझ भीड़ ने 6 लोगों को लाठी-डंडों से पीटा, एक की मौत
मध्यप्रदेश के धार जिले में भीड़ ने बच्चा चोर समझ उज्जैन से आए लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य पांच घायल हो गए.
भोपाल: मध्यप्रदेश के धार जिले में छह व्यक्तियों पर सौ से ज्यादा लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां एक शख्स की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
दरअसल बुधवार को उज्जैन से छह लोग धार की बोरलाई तहसील आए. उनका कहना था कि "इस गांव के कई लोगों ने हमारे यहां खेत में काम करने लिए एडवांस 50-50 हजार रुपये ले लिए. वहीं अब ये लोग ना ही काम पर आ रहे हैं और ना ही पैसे वापस लौटा रहे हैं. हम इन्ही लोगों को लेने के लिए आए हैं."
वहीं उज्जैन से आए इन लोगों को बोरलाई के ग्रामीणों ने बच्चा चोर बताकर मारना शुरू कर दिया. यही नहीं उनकी दोनों कारों पर बड़े-बड़े पत्थर फेंक दिए साथ ही कार में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन लोगों को ग्रामीणों की पिटाई से बचाया.
जिले के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया, ग्रामीणों ने उज्जैन से आए लोगों को बेरहमी से पीटा. हम छह व्यक्तियों को बचाकर मनावर स्वास्थ्य केंद्र लाए जिसमें से एक व्यक्ति को बड़वानी रेफर किया गया. जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं अन्य घायलों को घायलों को मनावर स्वास्थ्य केंद्र से इंदौर रेफर किया गया है. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र: तीन दिन के अंदर महिलाओं को जिंदा जलाने की तीन वारदातें, सरकार पर उठे सवाल राम मंदिर ट्रस्ट के 15 सदस्यों के नाम का एलान, SC के सीनियर वकील के परासरन का घर होगा ट्रस्ट का स्थायी पता