कर्नाटक: एक साथ दो बहनों से शादी करना युवक को पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कर्नाटक के कोलार के उमापति नाम के शख्स ने एक नहीं बल्कि दो महिलाओं से शादी कर ली. शादी कोलार जिले के मुलबगल स्थित कुरुदुमले मंदिर में हुई. यह शादी 7 मई को हुई थी और समारोह का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
![कर्नाटक: एक साथ दो बहनों से शादी करना युवक को पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार One person married two real sisters in Karnataka police arrested कर्नाटक: एक साथ दो बहनों से शादी करना युवक को पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/28/4920344553f140c3d1bc03d043b1bb14_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कर्नाटक के कोलार के उमापति नाम के शख्स ने एक नहीं बल्कि दो महिलाओं से शादी कर ली. शादी कोलार जिले के मुलबगल स्थित कुरुदुमले मंदिर में हुई. यह शादी 7 मई को हुई थी और समारोह का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उमापति ने मूल रूप से ललिता से ही शादी करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने शादी के लिए सहमत होने से पहले एक शर्त रखी. महिला ने उमापति से कहा कि वह उसके साथ तभी शादी करेगी जब वह उसकी गूंगी बहन सुप्रिया से भी शादी करेगा.
दोनों परिवारों ने इस मामले पर गंभीरता से विचार किया. इसके बाद सभी ने तय किया कि दोनों बहनों की शादी उमापति से होगी. 7 मई को उमापति ने सुप्रिया और ललिता दोनों के साथ एक ही स्थान मंडप में शादी कर ली. हालांकि, शादी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और उमापति को गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि उसकी एक दुल्हन नाबालिग है. यह मामला अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
साल 2019 में भी ऐसा ही एक मामला आया था सामने
साल 2019 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, दरअसल, मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक व्यक्ति ने दो महिलाओं से शादी की, जो चचेरी बहनें थीं. सभी को चौंकाते हुए इस 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी से दोबारा शादी की और फिर उसी शादी समारोह में पत्नी की चचेरी बहन से शादी की. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था.
ये भी पढ़ें:-
लगातार तीसरे दिन महाराष्ट्र में आए 40 हजार से कम कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 974 लोगों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)