देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में मनचले ने बीएससी की छात्रा को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई. ये घटना परसों की है. कल रात छात्रा को गढ़वाल से एयर एबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया. 60 प्रतिशत से ज्यादा जली पीड़ित बीएसी सेकंड ईयर की छात्रा को सफदरजंग में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है, बताया जा रहा है कि हालत गंभीर है.
परिजन के अनुसार रविवार के दिन शाम 4 बजे जब छात्रा कॉलेज से वापस आ रही थी तभी एक मनचले ने उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया था, बाद में आरोपी ने पीड़ित की मां को कॉल करके बताया कि तुम्हारी बेटी को मैं जला दिया हूं उसको बचा सकती हो तो बचा लो.
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित छात्रा के ब्यान के आधार इस FIR दर्ज कर. करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित परिवार का कहना है उत्तराखंड सरकार की ओर से एयर एम्बुलेंस से पीड़ित को दिल्ली अस्पताल के भर्ती कराया गया है उसी तरह बस इसका इस बच्ची का इलाज करवाने में सरकार पूरी मदद करे.