जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी गिरफ्तार, पिस्टल और गोला-बारूद बरामद
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जवानों ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उसके पास पिस्टल और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं.
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उसके पास से पिस्टल और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुलवामा के निकलूरा गांव के बागों में एक आतंकी छुपा हुआ है और उसके पास भारी मात्रा में गोला-बारूद भी है. जैसे ही जवानों को यह सूचना मिली तुरंत इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. इस दौरान जवानों से सफलात हासिल करते हुए एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया.
विशिष्ट इनपुट के आधार पर इस ऑपरेशन को दिया गया अंजाम
आतंकी के गिरफ्तारी को लेकर पुलवामा के एसएसपी ने बताया कि विशिष्ट इनपुट के आधार पर इस ऑपरेशन को शुरू किया गया था. इस ऑपरेशन में पुलवामा पुलिस और सेना के 55 आरआर के अलावा 182 सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर गांव निकलूरा के बागों में शुरू एक संयुक्त अभियान की शुरुआत की.
एसएसपी ने बताया, ''तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने एक आतंकी को देखा और उसे आत्मसमर्पण की चुनौती दी. लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुआ. हालांकि बाद में जवानें ने उसे घेरकर पकड़ लिया. आतंकी के पास से एक पिस्तौल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया.''
लश्कर से जुड़ा है आतंकी
आतंकी की पहचान निकलुरा निवासी शमीम सोफी के रूप में हुई है और वह लश्कर से जुड़ा बताया जा रहा है. शमीम सोफी इसी साल जुलाई में सक्रिय हुआ था. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.