(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शोपियां के रावालपोरा में मुठभेड़, मारा गया एक आतंकवादी, सर्च ऑपरेशन जारी
एक दिन पहले ही शोपियां जिले से आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में शोपियां जिले के रावालपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार रात मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों के साथ इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार को सुबह जिले के रावलपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
जम्मू कश्मीर में करीब 200 आतंकवादी एक्टिव जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में करीब 200 आतंकवादी एक्टिव हैं. खुफिया सूचना के मुताबिक सीमा पार स्थित आतंकवादी ठिकानों से अन्य 250 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.
पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अशांति पैदा करने की पड़ोसी देश के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं. जम्मू में पुलिस मुख्यालय में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने से पहले डीजीपी ने कहा कि 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- नंदीग्राम में राकेश टिकैत बोले- अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का होगा, यहीं मंडी खुलेगी कंधार विमान हाईजैक कांड में यात्रियों की रिहाई के लिए खुद को आतंकियों को सौंपना चाहती थीं ममता बनर्जी: सिन्हा