Bandipora Encounter: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में मार गिराया एक आतंकवादी
Bandipora Encounter: जम्मू कश्मीर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बांदीपोरा जिले में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
![Bandipora Encounter: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में मार गिराया एक आतंकवादी One terrorist neutralised in the Ketson forest area of Jammu and Kashmir Bandipora in indian army Bandipora encounter Bandipora Encounter: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में मार गिराया एक आतंकवादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/06/87cbe78486a0597f53150fd5a2c3c2331730871662559858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Terrorist Killed in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के केट्सन फॉरेस्ट एरिया में मंगलवार (5 नवंबर 2024) को एक आतंकवादी को सेना ने मार गिराया गया, भारतीय सेना की चिनार कोर ने बुधवार (6 नवंबर) को इस एननकाउंटर की जानकारी दी. सेना ने एक्स पर पर एक पोस्ट में कहा, "चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. ऑपरेशन जारी है."
मंगलवार को बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा जिले के चूंटपाथरी वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकवादियों की ओर से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की गई. जवाब में सेना ने भी फायरिंग की.
दो सुरक्षाकर्मी हुए हैं घायल
वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बांदीपोरा जिले में मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है. सेना के जवान देख रहे हैं कि क्षेत्र में कहीं और आतंकवादी तो छिपे हुए नहीं हैं.
एक आतंकवादी के सहयोगी को पकड़ा
दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि मंगलवार को एक अन्य घटनाक्रम में, पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मिलकर एक आतंकवादी के सहयोगी को पकड़ा है, जिसकी पहचान आशिक हुसैन वानी के रूप में हुई है. वह जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तुजार शरीफ का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी 3 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पर्यटक रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) और साप्ताहिक बाजार में हुए ग्रेनेड हमले के मामले में की गई है. इस हमले में एक महिला समेत 12 लोग घायल हो गए थे.
इस महीने का दूसरा बड़ा एनकाउंटर
बता दें कि इस महीने यह जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से दूसरा बड़ा एनकाउंटर है. इससे पहले सेना और आतंकवादियों के बीच 2 नवंबर को अनंतनाग जिले में मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. वहीं, 29 अक्टूबर को सेना के काफिले पर हमले के बाद, सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति चुनाव के बीच US को रूस से मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक शख्स संसद के बाहर गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)