झारखंड में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों और संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड एकतिहाई की कमी
झारखंड से राहत की खबर आई है. यहां कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में रिकॉर्ड एक तिहाई की कमी आई है.
![झारखंड में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों और संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड एकतिहाई की कमी One third death rate down in Jharkhand in coronavirus disease झारखंड में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों और संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड एकतिहाई की कमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/12d920a889d444a2cc0062c0df7a2ebe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या में रिकार्ड 31.2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी और पिछले दिन की कुल 141 मौतों की तुलना में कोरोना से पिछले चैबीस घंटों में 97 लोगों की मौत हुई.
संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भी लगभग 32 प्रतिशत की कमी आयी और पिछले 24 घंटों में कुल 4169 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है जबकि इससे पूर्व रविवार को कुल 6112 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी.
बीते 24 घंटों में 97 लोगों की मौत हुई
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 97 लोगों की मौत हुई जबकि रविवार को इस वायरस से कुल 141 लोगों की मौत हुई थी. आंकड़े बताते हैं कि राज्य में पिछले 24 घंटों में रविवार की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत कम नमूनों की जांच की गयी. इस दौरान राज्य में रविवार के 45658 नमूनों की तुलना में कुल 37676 ही नमूनों की जांच कमी गयी.
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 4169 लोग संक्रमित हुए जबकि रविवार को कोरोना से राज्य में कुल 6112 लोग संक्रमित हुए थे. इस प्रकार राज्य में पिछले चैबीस घंटों में रविवार की तुलना में 31.78 प्रतिशत लोग कम संक्रमित हुए.
अबतक 3853 मरीज गंवा चुके हैं जान
राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 286343 हो गयी है जिनमें अबतक 3853 मरीज जान गंवा चुके हैं. राज्य में 223684 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 58806 मरीज उपचाररत हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 37676 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 4169 संक्रमित पाये गये.
पिछले चैबीस घंटों में रांची में 779 ,पूर्वी सिंहभूम में 562 और देवघर में 280 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये. इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 43 लोगों की मौत हो गयी. पूर्वी सिंहभूम में 11, धनबाद में छह एवं बोकारो में पांच लोगों की मौत इस संक्रमण से हो गयी.
ये भी पढ़ें.
Hamirpur यमुना में बहते शव कोरोना से जान गंवाने वालों की लाशें नहीं, प्रशासन ने किया दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)