उज्जैन: सीएए विरोधी प्रदर्शन में शामिल महिला की कोरोना से मौत, इलाके में हड़कंप
कोरोना वायरस के कारण उज्जैन में एक महिला की मौत हो गई.ये महिला सीएए के प्रदर्शन में शामिल हुई थी.
उज्जैन: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच खबर सामने आई है कि एक महिला जो सीएए के खिलाफ चल रहे धरने में शामिल थी उसकी कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. वहीं अब पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
बता दें कि उज्जैन की 65 वर्षीय राबिया बी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज के दौरान उनकी इंदौर में मौत हो गई. अब उज्जैन में सबसे बड़ी परेशानी यह खड़ी हो गई है कि राबिया बी सीएए और एनआरपी के उस धरने में भी शामिल हुईं थी जो उज्जैन के बेगम बाग इलाके में पिछले कई दिनों से लगातार चल रहा था.
इस धरने को हाल ही में कुछ दिनों पहले ही स्थगित किया गया है. जिला प्रशासन अब उन लोगों की भी जांच करेगा जो धरने में शामिल हुए थे. पूरे इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है. व्यापारी और क्षेत्रवासी घरों में बंद हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सावधानी बरते हुए घर-घर जाकर जांच कर रही है.
धरना स्थगित करने को लेकर उज्जैन में लगातार मांग भी उठ रही थी मगर इस मांग को माने जाने में काफी देर लग गई जिसकी वजह से अब कई लोगों पर संकट मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें-
प्रभास को लेकर बोलीं अनुष्का शेट्टी, 'करियर के लिए नहीं तोड़ सकती दोस्ती'
कोरोना वायरस: मुश्किल की इस घड़ी में कुछ नुस्खे जो आपको रख सकते हैं खुश