नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को बंगाल की खाड़ी में अपनी खोज ब्लॉक केजी-डी5 से उत्पादन शुरू करने के लिए 5.07 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए हाइड्रोकार्बन महानिदेशक (डीजीएच) से मंजूरी मिलने का इंतजार है.
कंपनी ने इस क्षेत्र में की अपनी इन खोजों से उत्पादन शुरू करने के लिए क्षेत्र विकास योजना (एफडीपी) पिछले साल डीजीएच को सौंपी थी ताकि वह यहां 10 तेल और गैस खोज स्थलों से उत्पादन कर सके.
एक अधिकारी ने बताया कि डीजीएच ने अभी एफडीपी को अनुमति नहीं दी है.
अधिकारी ने बताया कि एफडीपी पर विचार के लिए डीजीएच ने अगले हफ्ते एक बैठक बुलाई है.
केजी-डी5 गैस विकास योजना के लिए ओएनजीसी को मंजूरी का इंतजार
एजेंसी
Updated at:
11 Dec 2016 07:18 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -