तमिलनाडु के कोयम्बटूर में 220 रुपए किलो बिक रहा है प्याज, यूपी के गोरखपुर में ठेले से 50 किलो प्याज की लूट
देशभर में प्याज की उपलब्धता में कमी के बीच मध्य प्रदेश में भी प्याज के दाम ऊंचे बोले जा रहे हैं. प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्याज का खुदरा भाव 120 से 140 रुपये किलो तक पहुंच गया है.
नई दिल्ली: देश में प्याज के बढ़ते दाम रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. तमिलनाडु के कोयम्बटूर में प्याज 220 रुपए किलो बिक रहा है. इसको लेकर आल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमन एसोसिएशन लगातार प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्याज की कीमत 220 रुपए किलो तक पहुंच गई हैं. सरकार जल्द से जल्द प्याज की आपूर्ति करे. वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्याज लूटने की घटना भी सामने आई है.
गोरखपुर में 50 किलो प्याज लूटा
यूपी के गोरखपुर में एक रिक्शेवाले से 50 किलो प्याज लूट ली गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर की है. रिक्शेवाला एक होटल में प्याज पहुंचाने जा रहा था. प्याज विक्रेता फिरोज अहमद राइन ने बताया कि रिक्शेवाला यमुना महेवा मंडी स्थित उनकी और उनके पडोस की दुकान की सब्जियां लेकर जाता है. वह रविवार को गोलघर स्थित एक होटल में छह बोरियां (एक बोरी में 50 किलो प्याज होता है) प्याज देने जा रहा था कि अचानक दो लोग मोटरसाइकिल से आये और वे 50 किलो प्याज का एक बोरा लूट ले गये.
भोपाल में प्याज का खुदरा दाम 120 रुपए से ऊपर
देशभर में प्याज की उपलब्धता में कमी के बीच मध्य प्रदेश में भी प्याज के दाम ऊंचे बोले जा रहे हैं. प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्याज का खुदरा भाव 120 से 140 रुपये किलो तक पहुंच गया. यहां बिट्टन मार्केट में प्याज व्यापारी रशीद कुरैशी ने दावा किया, ‘‘खुदरा व्यापारी आज प्याज 120 रूपये प्रति किलो बेच रहे हैं। हम इसे थोक व्यापारियों से 110 रूपये प्रति किलो के भाव खरीद रहे हैं. यह नई प्याज है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुरानी प्याज के भाव और ज्यादा हैं. इसलिये खुदरा व्यापारी पुरानी प्याज नहीं बेच रहे हैं.’’
वहीं, एक अन्य प्याज व्यापारी हेमंत आडवाणी ने बताया, ‘‘बाजार में प्याज की आपूर्ति कम होने के कारण कम से कम एक पखवाड़े तक इसके भाव में नरमी आने की कोई संभावना नहीं है.’’ हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि प्याज के भाव कम करने के प्रयास जारी हैं और इसके लिए हमने भोपाल शहर के पांच स्थानों पर शनिवार से 70 रूपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचना भी शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास, समर्थन में 311 जबकि विपक्ष में पड़े 80 वोट नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास, पीएम मोदी ने की अमित शाह की तारीफ नागरिकता संशोधन बिल के बहाने अमित शाह ने साधा निशाना ममता सरकार पर निशाना अब खुशी से हवाई फायरिंग पर भी होगी सज़ा, आयुध संशोधन विधेयक को लोकसभा की मंजूरी