नई दिल्लीः प्याज का भाव सौ से कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कई शहरों में तो सौ को पार कर चुका है और अब आज तो संसद में प्याज की गूंज सुनाई दी है. सरकार को तुर्की से प्याज आने का इंतजार है. शायद तब कहीं स्थिति सुधरे. बढ़ते दामों की वजह से आम लोगों की पहुंच से दूर हो रहे प्याज को माता का दर्जा देकर उसकी पूजा की जा रही है.


पूजा और कर्मकांड के लिए विख्यात वाराणसी के लोग भजन और आरती करके प्याज के दाम कम करने की प्रार्थना कर रहे हैं.


अब बात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जहां प्याज के दाम शतक लगाकर भी महंगाई की क्रीज पर नॉट ऑउट हैं. भोपाल में प्याज सौ रुपये से 125 रुपये किलो तक बिक रहा है, और ऐसे में मंहगाई के बोझ तले दबा आम आदमी सरकार से राहत देने की गुहार लगा रहा है.


पटना में प्याज 90 के पार


देश के कई शहरों में प्याज के दाम सैकड़े का आंकड़ा छूने के लिए बेताब हैं, बिहार की राजधानी पटना में प्याज के दाम 90 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. ऐसे में प्याज की बढ़े दामों पर राजनीतिक डिस्काउंट लेने के लिए जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने पटना में बीजेपी ऑफिस के बाहर प्याज की दुकान सजा ली.


पप्पू यादव से प्जाय खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है क्योंकि पप्पू 35 रुपये प्रति किलो के दाम से प्याज बेच रहे हैं. ओडिशा के भुवनेश्वर में कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को 40 रुपये प्रति किलो प्याज बेचा.


संसद में गूंजा प्याज पॉलिटिक्स


आज तो प्याज पॉलिटिक्स संसद की चौखट पर पहुंच हई. लोकसभा में भी कांग्रेस के सांसदों ने मोदी सरकार को घेरने के बाद सदन से वॉकआउट कर दिया. कांग्रेस ने लोकसभा के अंदर तो आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन किया.


प्याज पर पॉलिटिक्स चल रही है लेकिन सरकार ने पिछले महीने ही ये कहकर हाथ खड़े कर दिए कि कुदरत के कहर ने ऐसी स्थिति पैदा की है. बताया जा रहा है कि सरकार तुर्की से प्याज मंगा रही है जिसके आने के बाद कीमत काबू में होने की उम्मीद है.


नागरिकता संशोधन बिल पर कल लग सकती है कैबिनेट की मुहर, विपक्ष ही नहीं, JDU भी है खिलाफ


प्याज का 'शतक', कई शहरों में दाम 100 रुपये के पार