नई दिल्ली: एक बार फिर प्याज की कीमतों पर ग्रहण लग गया है. त्योहारों के मौसम में प्याज की कीमतें 20 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुकी हैं. मुंबई में प्याज की कीमत जो एक हफ्ते पहले तक 20 से 25 रुपये प्रति किलो थी, अब वो 40 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंची है.
क्यों बढ़े प्याज के दाम?
महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान से प्याज की सप्लाई पूरे देश में होती है, लेकिन इस बार कर्नाटक में प्याज की फसल खराब हो गई है जिसकी वजह से प्याज नहीं आ पाई. वहीं, नासिक के लासलगांव सब्जी मंडी से भी प्याज की सप्लाई घटी है.
दिल्ली में क्या हैं प्याज के दाम?
दिल्ली में आजादपुर सब्जी मार्केट एशिया की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी है. प्याज का कारोबार करने वाले कारोबारियों के मुताबिक, कर्नाटक और महाराष्ट्र से प्याज की आवक कम होने से दिल्ली में भी प्याज महंगी हो गई है. दिल्ली में एक किलो प्याज की कीमत 30 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 40 से 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
पटना में क्या हैं प्याज के दाम?
पटना में 5 किलो प्याज के दाम 70 रुपये तक बढ़ गए हैं, यानी एक किलो की प्याज की कीमत 14 रुपये तक बढ़ गई है वो भी एक हफ्ते के भीतर. यहां प्याज की फुटकर कीमत 20 से बढ़कर 34 रुपये तक पहुंच गई है.
अहमदाबाद में क्या हैं प्याज के दाम?
अहमदाबाद में प्याज की थोक कीमत 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो तक आ पहुंची है.
रायपुर में क्या हैं प्याज के दाम?
रायपुर शहर की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी में एक ट्रक प्याज आई है, लेकिन कीमत पिछले बार के मुकाबले 10 रुपये तक बढ़ चुकी है. रायपुर के थोक बाजार में 10 दिन पहले तक थोक बाजार में प्याज की कीमत 12 रुपए प्रति किलो थी, जो अब 22 से 25 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
दिवाली पर महंगाई की दस्तक, प्याज की कीमतें 20 रुपये प्रति किलो तक बढ़ीं
एबीपी न्यूज़
Updated at:
12 Oct 2017 09:22 PM (IST)
प्याज का कारोबार करने वाले कारोबारियों के मुताबिक, कर्नाटक और महाराष्ट्र से प्याज की आवक कम होने से दिल्ली में भी प्याज महंगी हो गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -