प्याज की कीमतों में जबरदस्त उछाल आने के बाद ट्विटर पर लोगों ने अलग-अलग तरीके का मीम शेयर कर नाराजगी जाहिर कर दी है. यूजर्स ने #onionprice और #onionpricehike से ये ट्रेंड चलाया है. बता दें कि घरेलू बाजार में उपलब्धता बढ़ाने और प्याज की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को खुदरा और थोक विक्रेताओं दोनों पर तत्काल प्रभाव से 31 दिसंबर तक के लिए स्टॉक सीमा लागू कर दी. खुदरा व्यापारी अपने गोदाम में अब केवल दो टन तक प्याज का स्टॉक रख सकते हैं, जबकि थोक व्यापारियों को 25 टन तक प्याज रखने की अनुमति होगी. यह कदम प्याज की जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के लिये उठाया गया है. पिछले कुछ हफ्तों में भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में प्याज की खरीफ फसल को पहुंचे नुकसान और उसके साथ-साथ इसकी जमाखोरी के कारण प्याज की कीमतें बढ़कर 75 रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच गई हैं.


यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया 


ट्रेंड को फॉलो करते हुए यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा,'त्योहार के सीजन में प्याज का दाम बढ़ जाना चिंताजनक है, अगर ऐसा रहा तो आना वाला हर त्योहार फ़ीका रहेगा.' दूसरे यूजर ने लिखा,'सरकार को इस ओर ध्यान देने की ज़रुरत है. अगर महंगाई कम नहीं हुई तो लोग भूखे मर जाएंगे. वहीं, कुछ लोगों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी सवाल किए. एक यूजर ने सवाल किया,'आपको नहीं लगता अब इस ओर भी ध्यान देना चाहिए,  हम माध्यम वर्ग के लोगों के लिए भी कुछ करना चाहिए.'


सरकार के पास सिर्फ 25 हजार टन प्याज का बफर स्टॉक बाकी


जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के पास प्याज का महज 25 हजार टन का सुरक्षित भंडार (बफर स्टॉक) बचा हुआ है. यह स्टॉक नवंबर के पहले सप्ताह तक समाप्त हो जाएगा. नाफेड के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार चड्ढा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. देश में प्याज की खुदरा कीमतें 75 रुपये किलो के पार जा चुकी हैं.





ये भी पढ़ें :-

Delhi Air Quality: दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका बना आनंद विहार, दर्ज किया गया AQI 729

मुस्लिम लीग की महिला विंग ने कहा- शादी की उम्र में देरी से लिव-इन रिलेशनशिप और नाजायज संबंध को मिलेगा बढ़ावा